आज का वैदिक पंचांग और राशिफल : 23 अगस्त 2025, शनिवार

आज का वैदिक पंचांग और राशिफल : 23 अगस्त 2025, शनिवार

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

भाद्रपद अमावस्या के पावन दिन पर आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष आधारित भविष्यफल आपके दिन को दिशा देगा। आज पिठौरी अमावस्या और भाद्रपद अमावस्या का विशेष संयोग है। धार्मिक दृष्टि से यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। आइए जानते हैं आज का पंचांग, राहुकाल, तिथि, नक्षत्र और आपका दैनिक भाग्यफल।

दिनांक – 23 अगस्त 2025
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या रहेगी प्रातः 11:35 तक तत्प्श्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – मघा रहेगा रात्रि 12:54 तक तत्प्श्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग – परिघ योग रहेगा दोपहर 01:20 तक तत्प्श्चात शिव
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 05:55
सूर्यास्त – 18:52
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – पिठौरी अमावस्या, भाद्रपद अमावस्या

read also:राजस्थान में स्वास्थ्य संकट की आहट: प्राइवेट हॉस्पिटलों ने RGHS सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी…पढ़िए कब से…?

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज का दिन आपके लिए नए विकल्प ले कर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास नज़र आएगा, जिससे लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे। अगर आप किसी प्रोजेक्ट या नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो समय अनुकूल है। निवेश से फायदा हो सकता है, लेकिन कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में न लें। सोच-समझकर कदम उठाना बेहतर रहेगा। सेहत सामान्य बनी रहेगी, लेकिन थकावट महसूस हो सकती है।

भाग्यांक 2 – आज भावनात्मक रिश्तों को मज़बूत करने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ बिताया गया समय आपको मानसिक रूप से शांति देगा और पुराना तनाव भी दूर हो सकता है। किसी पुराने दोस्त या करीबी से मुलाकात हो सकती है। आर्थिक मामलों में थोड़ा संभलकर रहें। खर्चों पर लगाम लगाना ज़रूरी है। निवेश या उधारी से फिलहाल दूर ही रहें।

read also:कृष्ण लीला माखन भोग महारास आज: मालवीय नगर में गूंजेगी बृज लोक संस्कृति

भाग्यांक 3 – आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और करियर में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। पढ़ाई-लिखाई या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और आप नए अनुभवों के लिए तैयार रहेंगे।

भाग्यांक 4 – आज कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन संयम और धैर्य से सब सम्भव है। कार्यक्षेत्र में रुकावटें आ सकती हैं या किसी व्यक्ति से मतभेद हो सकता है। हालांकि, छोटी यात्रा से कुछ लाभ मिलने की संभावना है। सेहत का खास ख्याल रखें, विशेषकर नींद और खानपान पर ध्यान देना ज़रूरी है।

भाग्यांक 5 – आज व्यापार और काम में तरक्की के संकेत हैं। नई साझेदारियाँ बन सकती हैं या किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की सराहना होगी और जीवनसाथी या पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे। दिन उत्साह से भरा रहेगा।

read also:घी की मांग ने बढ़ाए दाम: सरस घी 20 रुपये लीटर महंगा, शुक्रवार से लागू नई दरें

भाग्यांक 6 – रचनात्मकता आज आपकी ताकत बनेगी। कला, लेखन, डिज़ाइन या किसी भी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार के योग हैं और प्रेम संबंधों में भी नजदीकियाँ बढ़ेंगी। जीवन को लेकर सकारात्मकता बनी रहेगी।

भाग्यांक 7 – आज आत्मचिंतन और नई योजनाएं बनाने का दिन है। आप खुद के बारे में गहराई से सोच सकते हैं और भविष्य को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। धार्मिक या आध्यात्मिक गतिविधियों में मन लगेगा। नए रास्ते खुल सकते हैं लेकिन जल्दबाज़ी में कोई कदम न उठाएं।

read also: 500 साल बाद एकसाथ बनेंगे 3 शुभ राजयोग, दिवाली के बाद इन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू

भाग्यांक 8 – आज आपकी मेहनत रंग ला सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी पुराने मुद्दे का हल निकल सकता है और लंबे समय से चल रहे विवाद या गलतफहमियों का अंत हो सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को बेहतर महसूस करेंगे। यह दिन संतुलन बनाए रखने का है।

भाग्यांक 9 – आज किस्मत आपका साथ दे रही है। धन लाभ, मान-सम्मान और कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के प्रबल योग हैं। यात्रा करने का मौका भी मिल सकता है, जो लाभदायक साबित होगी। सामाजिक जीवन में आपकी छवि बेहतर होगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:राजस्थान सरकार के लिए काम करोगे तो ही मिलेगी स्कॉलरशिप: विदेश में पढ़ाई वाली योजना फिर बदली, छात्रों की संख्या घटाई, छात्राओं को रिजर्वेशन

“content courtesy Oneworldnews.com”

—————– 

आज का पंचांग 23 अगस्त 2025, भाद्रपद अमावस्या, पिठौरी अमावस्या, आज का राशिफल, अंक ज्योतिष फलादेश, 23 अगस्त का राहुकाल, आज का भाग्यांक, #आजकापंचांग, #23अगस्तपंचांग, #भाद्रपदअमावस्या, #आजकराशिफल, #अंकज्योतिष, #पिठौरीअमावस्या, #दैनिकभाग्यफल,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com