जालोर में सरकारी शिक्षक ने नाबालिग से किया 4 महीने तक रेप, खाना बनाने के बहाने बुलाया घर…

जालोर में सरकारी शिक्षक ने नाबालिग से किया 4 महीने तक रेप, खाना बनाने के बहाने बुलाया घर…

जालोर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की काली करतूत

नाबालिग बच्ची को घर में रोटी बनाने के बहाने बुलाकर करता रहा रेप 

विरोध करने पर डराता धमकाता, जान से मारने की देता था धमकी

आरोपी शिक्षक की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग, कलेक्ट्रेट के सामने 12 गांव के लोग बैठे धरने पर 

जालोर,(dusrikhabar.com) जिले के बागरा थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में करीब 12 गांवों के सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने अनशन पर बैठ गए हैं। गांव वालों ने पुलिस को आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है।

read also:श्रावण पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत आज: जानें 5 अगस्त का वैदिक पंचांग और अपना भाग्यांक फल

दुष्कर्म करने वाले सरकारी शिक्षक पर आरोप है कि वह बच्ची को रोटी बनाने के बहाने घर पर बुलाता था और घर ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म करता था। गांव वालों की मानें तो आरोपी शिक्षक करीब 4 महीने से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था और बच्ची के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर डराता था। जिसके चलते पीड़िता नाबालिग कुछ बता नहीं पाई।

read also:राजस्थान में मंत्रियों को मिलेंगी नई फॉर्च्यूनर? खर्च 13 करोड़ से ज़्यादा, गाड़ियां ठीक तो क्यों जरूरी बदलाव?, CM नहीं पक्ष में…

नाबालिग बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप, बच्ची के परिजनों के अनुसार परिजनों ने 19 जून को थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने डेढ़ महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता के परिजनों ने जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेट के सामने अनशन शुरु कर जिला प्रशासन को 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। 

read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में “स्तनपान सप्ताह” पर “ह्यूमन मिल्क बैंकिंग” पर व्याख्यान…

———-

जालोर दुष्कर्म मामला, सरकारी टीचर नाबालिग रेप, राजस्थान अपराध समाचार, बच्ची से दुष्कर्म शिक्षक, कलेक्ट्रेट धरना जालोर, आरोपी शिक्षक फरार, नाबालिग से यौन शोषण, जालोर धरना प्रदर्शन, राजस्थान टीचर क्राइम #JaloreRapeCase, #TeacherCrime, #MinorAbuse, #RajasthanNews, #JusticeForMinor, #JaloreProtest, #BagaraPolice, #ChildSafety, #StopRape, #GovernmentTeacherCrime, #जालोर_समाचार, #दुष्कर्म_केस, #न्याय_की_मांग, #राजस्थान_क्राइम,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com