
पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को ही क्यों बनाया गया राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष, किसकी सिफारिश पर हुई ताजपोशी…
राजस्थान सरकार का निकायों को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस
भाजपा ने अरुण चतुर्वेदी को नवाजा गया महत्वूपर्ण जिम्मेदारी से
सेवानिवृत्त IAS नरेश ठकराल को बनाया गया सदस्य,दोनों का कार्यकाल डेढ़ वर्ष का
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान में आगामी निकाय चुनावों से पहले भजनलाल शर्मा सरकार ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक नियुक्ति की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही रिटायर्ड IAS अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य बनाया गया है। दोनों का कार्यकाल डेढ़ वर्ष का होगा।
read also:2अगस्त का वैदिक पंचांग और भाग्यांक राशिफल: जानें कैसा रहेगा शनिवार का दिन आपके लिए
सरकार की रणनीतिक नियुक्ति: चुनावों से पहले बढ़ाया वित्तीय प्लानिंग पर फोकस
इस नियुक्ति को निकाय चुनावों से पहले एक राजनीतिक और प्रशासनिक संतुलन के रूप में देखा जा रहा है। राज्य वित्त आयोग की भूमिका निकायों और पंचायतों के वित्तीय संसाधनों के आकलन में अहम होती है। टैक्स ढांचे, टोल, राजस्व वितरण जैसी योजनाएं आयोग की सिफारिशों पर आधारित होती हैं।
read also:पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल को रेप केस में उम्र कैद, कोर्ट ने ₹7 लाख…
अरुण चतुर्वेदी का संकल्प: निकायों को बनाएंगे आत्मनिर्भर
विशेष बातचीत में अरुण चतुर्वेदी ने कहा, “वित्त आयोग का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण और उत्तरदायित्व से भरा है। मेरा लक्ष्य यह है कि निकाय और पंचायतें आत्मनिर्भर बनें। हम मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को भजनलाल जी के नेतृत्व में ज़मीन तक पहुँचाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में करों के ढांचे की समीक्षा कर सरकार को व्यवस्थित सुझाव दिए जाएंगे ताकि नगर निकायों की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हो सके।
रिटायर्ड IAS नरेश ठकराल को सदस्य बनाया गया
वित्तीय प्रशासन के अनुभवी अफसर नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य बनाया गया है। उनकी प्रशासनिक समझ से आयोग को नीति-निर्माण और राजस्व संरचना के मूल्यांकन में मजबूती मिलेगी।
—————-
अरुण चतुर्वेदी राज्य वित्त आयोग, राजस्थान राजनीतिक नियुक्ति, भजनलाल शर्मा सरकार, निकाय चुनाव 2025, नरेश ठकराल IAS, राजस्थान टैक्स ढांचा, वित्त आयोग अध्यक्ष,#ArunChaturvedi, #RajasthanPolitics, #StateFinanceCommission, #BhajanlalSharma, #NareshThakral, #MunicipalReforms, #SelfDependentCities, #BJPLeadership, #DusriKhabar, #RajasthanNews, #VittAyog,