
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर डिप्लोमा में फर्जीवाड़ा, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे यूनिवर्सिटी… बोले मान्यता रद्द होगी, SOG करेगी जांच
पूर्व में भी मेवाड़ यूनिवर्सिटी बांट चुकी है फर्जी डिग्रियां
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ की यह नहीं कोई पहली घटना
अब एग्रीकल्चर डिप्लोमा में फर्जीवाड़ा की खबर
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अचानक पहुंचे मेवाड़ यूनिवर्सिटी
सिर्फ 2 घंटे की पढ़ाई, ₹50,000 में डिग्री!
स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन में पास कर बांटी जा रही फर्जी डिग्री
मंत्री बोले— “डिग्री फर्जी, FIR दर्ज करवाएंगे, एसओजी से भी होगी जांच”
“प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं, यहां भविष्य बर्बाद किया जा रहा”
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पहले भी हो चुकी हैं फर्जीवाड़े की शिकायत
नर्सिग के स्टूडेंट्स भी अपनी डिग्रियों के लिए परेशान
विश्वविद्यालय ने अभी तक जारी नहीं की नर्सिंग स्टूडेंट्स को डिग्रियां
आखिर किस का संरक्षण है मेवाड़ यूनिवर्सिटी और संचालकों को?…
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी का बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया।
यह कार्रवाई एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स में फर्जीवाड़े की शिकायत पर की गई, जिसमें कहा गया था कि छात्रों को एक साल की पढ़ाई के नाम पर केवल 2 घंटे प्रतिदिन पढ़ाया जाता है, और बाद में उन्हें बिना पढ़ाई या सही उत्तर दिए सीधे फर्स्ट डिवीजन में पास कर डिग्री दे दी जाती है।
प्रशासन में मचा हड़कंप
मंत्री के औचक दौरे से यूनिवर्सिटी प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। यूनिवर्सिटी के अधिकारी पहले तो स्थिति स्पष्ट नहीं कर सके, लेकिन जब छात्रों से सीधे बातचीत की गई, तो कई अनियमितताएं सामने आ गईं।
डिग्री के लिए 50,000 रुपये और 2 घंटे की क्लास
शिकायतकर्ता स्वतंत्र बिश्नोई (बीकानेर) ने कृषि मंत्री को बताया कि वह कॉमर्स का छात्र है लेकिन बीकानेर के एक दलाल ने ₹50,000 लेकर उसे मेवाड़ यूनिवर्सिटी भेजा, यह कहकर कि बिना पढ़ाई और नियमित क्लास के भी डिग्री मिल जाएगी।
शिकायतकर्ता बोला— बिना पढ़े, बिना लिखे पास किया
-
कोई नियमित क्लास नहीं हुई।
-
ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई नहीं करवाई गई।
-
सीधे एग्जाम में बुलाया गया।
-
कॉपी वहीं चेक हुई और बिना सही जवाबों के फर्स्ट डिवीजन में पास कर दिया गया
- स्वतंत्र ने यह भी बताया कि जब मैंने कुछ लिखा ही नहीं था, तो पास कैसे कर दिया? इससे साफ है कि पूरी प्रक्रिया ही दिखावटी है।
मंत्री का सख्त रुख— फर्जी डिग्री, ना नौकरी मिलेगी, ना परीक्षा दी जा सकेगी
कृषि मंत्री मीणा ने इस मौके पर कहा “यह यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री बांट रही है। इसके पास मान्यता नहीं है। मीणा ने यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड, परीक्षा कॉपियां, और छात्रों से बात कर स्थिति को गंभीर बताया। उन्होंने कहा: “यह यूनिवर्सिटी डिग्री बांटने का गोरखधंधा चला रही है। न ही इसे मान्यता प्राप्त है, और न ही इसकी डिग्रियां RPSC या UPSC जैसी परीक्षाओं में मान्य हैं। ये बच्चे कहीं भी सरकारी नौकरी नहीं पा सकते।”
उन्होंने आगे कहा कि:
-
“एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जरिए FIR दर्ज करवाई जाएगी”
-
“एसओजी (SOG) अधिकारी से पूछेंगे कि जांच अब तक क्यों लंबित है”
-
“फर्जीवाड़े में लिप्त सभी संस्थानों की जांच होगी”
- यूनिवर्सिटी ने एक साल पहले सरकार को शपथ पत्र देकर कहा था कि ICAR से मान्यता ली जाएगी, लेकिन आज तक नहीं ली गई।
फर्जी परीक्षाएं, बिना साइन की कॉपियां
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि—
-
परीक्षा की कॉपियों पर कोई हस्ताक्षर नहीं थे।
-
कई उत्तर पुस्तिकाएं खाली थीं, फिर भी छात्रों को पास कर दिया गया।
-
किसी छात्र को 8 अंक मिले फिर भी उसे पास कर दिया गया।
“प्रधानमंत्री किसानों की आय बढ़ाना चाहते हैं, यहां भविष्य लुट रहा है”
मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, लेकिन यहां बच्चों को ठग कर उनका करियर चौपट किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष के नाम पर यह गोरखधंधा चलाया, जिससे मेवाड़ की गरिमा को ठेस पहुंची है।
सूचना: अगली खबर में पढ़िए क्या है मेवाड़ यूनिवर्सिटी की असली सच्चाई, पूर्व के प्रकरणों पर भी होगा विश्लेषण
स्टूडेंट्स ने लगाया विवि के मालिकों पर आरोप
.. दिल्ली में बैठे संस्थान के आलाधिकारियों पर केंद्र से साठगांठ के आरोप…!
ये कैसा शिक्षा का मंदिर…!
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के भोजनालय में मांसाहारी भोजन पकाने और परोसने का आरोप
आखिर कौनसी शिक्षा पद्धति अपना रखी मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने?
नालंदा, तक्षशिला और गुरुकुल की भारतीय शिक्षा पद्धित को बदनाम करती मेवाड़ यूनिवर्सिटी…!
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में नशे के आदी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के आने-जाने की भी खबर
हाल ही में विश्वविद्यालय परिसर में हुई कश्मीरी छात्रों द्वारा मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों ने ली थी शरण
जानकार सूत्राें की मानें तो कश्मीर से आए 3अपराधिक प्रवृत्ति छात्र भी रुके थे विवि के हॉस्टल में
तो क्या अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है मेवाड़ विश्वविद्यालय ?
————–
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़, एग्रीकल्चर डिप्लोमा फर्जीवाड़ा, डिग्री घोटाला राजस्थान, फर्जी डिग्री FIR, एसओजी जांच, B.Sc एग्रीकल्चर, शिक्षा में भ्रष्टाचार, #AgricultureMinister, #KiroriLalMeena, #MewarUniversityScam, #FakeDegree, #RajasthanNews, #EducationFraud, #FIRRegistered, #SOGInvestigation, #ChittorgarhNews,