JAS-2025: ज्वैलरी शो का दिया कुमारी-सीके वेंकटरमन ने किया भव्य शुभारंभ, दिलजीत दुसांज रहे चर्चा में…

JAS-2025: ज्वैलरी शो का दिया कुमारी-सीके वेंकटरमन ने किया भव्य शुभारंभ, दिलजीत दुसांज रहे चर्चा में…

JAS-2025: जयपुर में रत्न और आभूषणों का भव्य मेला शुरू

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शुभारंभ, टाइटन के एमडी सीके वेंकटरमन रहे मुख्य अतिथि चर्चित

सिंगर दिलजीत दुसांज ने चर्चा में ला दिया ज्वैलर्स एसोसिएशन के शो को   

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर (dusrikhabar.com)। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) शुक्रवार को रत्न और आभूषणों की आभा से जगमगा उठा, जब JAS-2025 का भव्य उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और टाइटन के एमडी सीके वेंकटरमन के कर-कमलों से हुआ। इस मौके पर ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष आलोक सोंखिया, उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, महासचिव नीरज लूणावत और संयोजक अशोक माहेश्वरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

read also:आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्यांक?

JAS-2025: Jaipur Jewellery Show inaugurated with great pomp, Diya Kumari-CK Venkataraman inaugurated... 2

जयपुर की समृद्ध विरासत और ज्वैलरी कारोबार पर दिया कुमारी का जोर

अपने उद्घाटन भाषण में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर का रत्न और आभूषण उद्योग केवल व्यापार नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने जयपुर को वैश्विक ज्वैलरी हब बनाने का श्रेय महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय को दिया, जिनकी दूरदर्शिता से यह परंपरा शुरू हुई। उन्होंने कहा: “जयपुर का ज्वैलरी उद्योग राजस्थान की $350 बिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा और सरकार इस सेक्टर को हरसंभव सहयोग देगी।”

read also:“हेरिटेज मीट्स वाइल्डरनेस” सेंडुरा एमटीवी चैलेंज-2025 का आयोजन 

‘जयपुर ब्रांड’ को वैश्विक पहचान दिलाने की जरूरत – सीके वेंकटरमन

मुख्य अतिथि सीके वेंकटरमन ने जयपुर की रत्नकला की सराहना करते हुए कहा: “जयपुर के ज्वैलर्स को चाहिए कि वे मिलकर ‘जयपुर ब्रांड’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करें। कुंदन-मीना जैसी पारंपरिक शैलियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी जरूरी है।” उन्होंने सुझाव दिया कि युवा कारीगरों को डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ज्वैलरी व्यापार के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।

चर्चा का विषय रहा दिलजीत दोसांज का पटियाला नेकलेस

जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन शो (JAS) में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लिए तैयार किया गया पटियाला नेकलेस चर्चा में है।

दिलजीत ने इसे न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 शो के दौरान पहना था। इस नेकलेस को ज्वेलर ने नॉट फॉर सेल कर दिया है।

जयपुर के गोलछा ज्वेलर्स ने न्यूयॉर्क में आयोजित शो के लिए इसे तैयार किया था। यह सेट पटियाला के राजा भूपेंद्र सिंह के ज्वेलरी डिजाइन से इंस्पायर्ड है।

read also:सांवलिया सेठ मंदिर को दान में मिले ₹29.22 करोड़, 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी…

पटियाला राजा भूपेंद्र सिंह के डिजाइन से प्रेरित है यह शानदार सेट

जयपुर में चल रहे प्रतिष्ठित JAS-2025 (Jewellers Association Show) में इस बार एक ज्वैलरी पीस चर्चा का विषय बना हुआ है – यह है दिलजीत दोसांझ द्वारा मेट गाला 2025 में पहना गया पटियाला-प्रेरित नेकलेस। इस बेमिसाल ज्वैलरी पीस को जयपुर के प्रसिद्ध गोलछा ज्वेलर्स ने खासतौर पर न्यूयॉर्क के लिए डिजाइन किया था।

पटियाला राजा की विरासत से प्रेरित डिज़ाइन

इस नेकलेस का डिज़ाइन पटियाला रियासत के राजा भूपेंद्र सिंह की प्रसिद्ध ज्वैलरी शैली से प्रेरित है। इसमें पारंपरिक भव्यता और आधुनिक फैशन का मेल है, जो इसे एक अनूठा टुकड़ा बनाता है। दिलजीत दोसांझ ने इसे मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहनकर देश की ज्वैलरी कला को वैश्विक स्तर पर पेश किया।

read also:महाराष्ट्र की सियासत लेगी करवट? 20 साल बाद कल एक मंच पर होंगे ठाकरे ब्रदर्स, शरद पावर और कांग्रेस ने बनाई दूरी

गोलछा ज्वेलर्स ने घोषित किया – ‘Not For Sale’

गोलछा ज्वेलर्स ने इस अनमोल सेट को “नॉट फॉर सेल” घोषित किया है। इस फैसले का कारण इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्वता है। गोलछा ज्वेलर्स के प्रतिनिधियों ने कहा: “यह सिर्फ एक ज्वैलरी पीस नहीं, बल्कि भारत की शाही धरोहर का जीवंत रूप है। इसे बेचना नहीं, बल्कि प्रदर्शित करना हमारा लक्ष्य है।”

read also:जैनमुनि पद्मश्री विजय नित्यानंद सूरी महाराज का कल चातुर्मास मंगल-प्रवेश: 251 तोरणद्वार, महल जैसा डोम; हेलिकॉप्टर से बरसेंगे फूल

प्रदर्शनी की भव्यता: 310 स्टॉल, देशभर से प्रतिभागी

JAS-2025 में 310 स्टॉल्स लगाए गए हैं जिनमें 185 स्टॉल्स जेमस्टोन और 125 स्टॉल्स ज्वैलरी के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा जैसे शहरों से 24+ एग्जीबिटर्स शो में भाग ले रहे हैं।
एमरेल्ड की प्रोसेसिंग में 95% हिस्सा रखने वाला जयपुर, शो का प्रमुख आकर्षण बना हुआ है।

कुंदन-मीना-पोलकी की भव्य झलक

JAS-2025 में जयपुर की पारंपरिक कुंदन, मीना और पोलकी जड़ाऊ ज्वैलरी का भव्य प्रदर्शन किया गया है। इस वर्ष जयपुर के डिज़ाइनर्स ने इन पारंपरिक शैलियों को मॉडर्न टच देते हुए नई डिजाइन पेश की हैं, जिन्हें देश-विदेश के बायर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

read also: सावन में 72 साल बाद 4 ग्रह एकसाथ वक्री, इन 3 राशि वालों की खुलेगी किस्मत

JAS-2025: Jaipur Jewellery Show inaugurated with great pomp, Diya Kumari-CK Venkataraman inaugurated...

JAS-2025: Jaipur Jewellery Show inaugurated with great pomp, Diya Kumari-CK Venkataraman inaugurated... 1

इंडो-थाई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ हुआ एमओयू

शो के दौरान ज्वैलर्स एसोसिएशन ने इंडो-थाई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ एमओयू साइन किया। इससे थाईलैंड में व्यापारिक अवसर बढ़ेंगे और दोनों देशों के व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे।

5 जुलाई को होंगे Jewellery Eminence Awards

JAS-2025 के दौरान 5 जुलाई को आयोजित होने वाले Jewellery Eminence Awards समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस प्रतियोगिता में 19 कैटेगरीज में अवार्ड्स दिए जाएंगे।

read also:JAS-2025: जयपुर में सजेगा रंगीन रत्नों और जड़ाऊ आभूषणों का भव्य संसार

शो में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

पूरे एग्जीबिशन सेंटर में 24×7 CCTV निगरानी, बाउंसर, सुरक्षाकर्मी और पुलिस बल तैनात है। बायर्स और एग्जीबिटर्स की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

JAS-2025 सिर्फ एक ज्वैलरी शो नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और व्यवसायिक क्षमताओं का संगम है। यह शो जयपुर को वैश्विक ज्वैलरी बाजार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सशक्त मंच बन रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com