
सांगानेर मेरी कर्मभूमि: पुष्पेंद्र भारद्वाज
प्रचार-प्रसार में जी जान से जुटे पुष्पेंद्र और उनकी युवा टीम
मुझे विश्वास है मेरी कर्म भूमि सांगानेर के लोग सोच समझकर वोट करेंगे: भारद्वाज
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 67, 71,75, 85, 86, 95, 98, 100,101 और वार्ड 102 में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया।
पुष्पेंद्र को मंजिल तक पहुंचाने का वक्त आ गया
सांगानेर में पिछले पांच वर्ष से लोगों के सुख दुख में सक्रिय रहे पुष्पेद्र भारद्वाज के जनसम्पर्क में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। भारद्वाज के जनसंपर्क और कार्यालय उद्घाटन में महिलाएं और बुजुर्ग भी उमड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:विधायक मेवाराम जैन की ED में शिकायत दर्ज…!
क्षेत्र के मतदाताओं को कहना है कि जिस व्यक्ति ने पांच साल हमारे लिए संघर्ष किया है, उसे अब मंजिल तक पहुंचाने का समय आ चुका है।
आज जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित जन समूह ने भारद्वाज का माल-साफा पहनाकर स्वागत किया। सभी लोगों ने बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते भारद्वाज के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने हाथ जोड़कर इन चुनावों में विजयी बनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें:लाल डायरी के पन्नों ने फिर फैलाई सनसनी…!
मेरा कार्यालय जनसेवा के लिए 5 साल से खुला है
उन्होंने कहा कि मुझसे बार-बार यह पूछा जाता है कि मैंने चुनावी कार्यालय क्यों नहीं खोला। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैंने तो 5 साल पहले ही जनसेवा कार्यालय खोल दिया था। वहीं से अब तक जनता की निस्वार्थ सेवा करता आ रहा हूं।
यह भी पढ़ें:सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज और हुए मजबूत
चुनावी कार्यालय तो सिर्फ 15- 20 दिन के होते हैं। चुनावी कार्यालय वह लोग खोलते हैं, जिन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं होता। क्योंकि जीतने के बाद वे लोग इन कार्यालय को बंद कर जनता को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं। लेकिन आपके बेटे-भाई पुष्पेंद्र भारद्वाज ने हमेशा जनहित को ही महत्व दिया है।