कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 22 जून 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2082 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – आषाढ़
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी रहेगी रात्रि 01:21 तक तत्प्श्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – भरणी रहेगा सायं 05:38 तक तत्प्श्चात कृत्तिका
योग – सुकर्मा योग रहेगा सायं 04:57 तक तत्प्श्चात धृति योग
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 05:24
सूर्यास्त – 19:22
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – वैष्णव योगिनी एकादशी

read also:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025, योग मेडिटेशन के साथ शारीरिक समस्याओं का मेडिकेशन…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11, 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज अपरिचित व्यक्तियों पर भरोसा करना ठीक नहीं होगा। आपका वैवाहिक जीवन थोड़ा सा खराब रह सकता है। प्रसन्न और हल्का महसूस करेंगे। संपत्ति के मामलों में अपने खास मित्रों और परिवार के सदस्यों से सलाह लेना बेहतर होगा।

read also:तीज उत्सव और शिल्पग्राम से पर्यटन का सांस्कृतिक विस्तार…!

भाग्यांक 2

– जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बीतेगा। शेयर, संपत्ति आदि की खरीद और बिक्री में आपको लाभ हो सकता है। आय की नई राहें निकलने की संभावना है। जिंदगी से ज्यादा पाने और वक्त से पहले शिखर पर पहुंचने की चाहत न रखें। आर्थिक रूप से आपको कोई न कोई दिक्कत पेश आएगी। व्यर्थ की उलझनों में पड़कर अपना समय बर्बाद न करें। दांत में दर्द की शिकायत हो सकती है।

भाग्यांक 3

– माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे। निवेश पर ध्यान देंगे। आप में जो भी ईर्ष्या का भाव है, उसे त्याग दें। बाहरी यात्रा सुखदायी रहेगी। मिश्रित फलकारी दिन रहेगा। साझेदारी में काम करने के नतीजे फलदायक होंगे। दिन को सुंदर और खुशनुमा बनाने के लिए पिकनिक पर जा सकते हैं।

read also:योग केवल एक दिन नहीं, जीवन शैली बने – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

भाग्यांक 4

– विवाद व व्यर्थ की कहासुनी से बचें। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। आप उनके स्वागत-सत्कार में व्यस्त रहेंगे। रोजगार व आजीविका के बेहतर अवसर सुलभ होंगे। आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने सभी कार्य निपटा लेंगे।

भाग्यांक 5

– आप किसी जरूरतमंद रिश्तेदार की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे। संयम व धैर्य से काम करें, बचत हो सकती है। परिवार में सुखशांति का वातावरण रहेगा। व्यापार में निर्णय सोच समझकर करें। गलत निर्णय आपके लिये परेशानी का सबब बन सकता है। संतान की शिक्षा व करियर पर बड़ा निवेश हो सकता है।

read also:राजस्थान को सड़क विकास के लिए केंद्र से 14,811 करोड़ की सौगात

भाग्यांक 6

– आज काम को समय पर पूरा करने का दबाव आप पर होगा। सोचे हुए कार्य बनेंगे। लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतेंगे, तो बेहतर होगा। आपमें आत्मविश्वास और मनोबल अच्छा रहेगा। आयात-निर्यात, व्यापार और मेहमानों का साथ रहेगा। धन लाभ के आसार हैं।

भाग्यांक 7

– घर परिवार का आपको सहयोग रहेगा। आज आप अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। भाग्य का साथ रहेगा और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कार्य को नए और बेहतर तरीके से करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। लंबे समय से चली आ रही बीमारी की चिंता समाप्त हो सकती है।

read also:ईरान की न्यूक्लियर साइट पर बरसने वाले हैं US के बंकर बस्टर बम? गुआम की तरफ उड़े 6 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स

भाग्यांक 8

– आज राजकीय कार्य संपन्न होंगे। कहीं से कोई अशुभ समाचार मिलने की संभावना है। आंख मूदकर किसी पर भरोसा न करें, अन्यथा आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। आप किसी तीर्थ स्थान या धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं। व्यापार और नौकरी को लेकर यात्राएं काफी करनी पड़ सकती हैं।

भाग्यांक 9

– आज आप किसी इंटरव्यू आदि में सफलता हासिल करेंगे। नेटवर्किंग अथवा सेल्स में कार्यरत लोगों को अवसर मिलेगा। मानसिक और शारीरिक रूप से तनाव मुक्त महसूस करेंगे। आप अपनी पर्सनैलिटी में सुधार लाएंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also:11 शहरों में तेज बारिश, भीलवाड़ा में 7-इंच पानी बरसा: जोधपुर में कार नाले में गिरी, 3 की मौत; कल 30 जिलों में बरसात का अलर्ट

“content courtesy Oneworldnews.com” 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com