
पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने थामा भाजपा का दामन
जयपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पायलट ग्रुप की हैं ज्योति खंडेलवाल
तीन नेताओं सहित दो सेवानिवृत IPS ने थामा भाजपा का दामन
छात्र नेता रवींद्र भाटी भी कांग्रेस छोड़ पहुंचे भाजपा में
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।
जयपुर। राजस्थान में यूं तो गुलाबी सर्दी का असर दिखना शुरू हो गया है लेकिन विधानसभा चुनावों क सरगर्मियों के चलते राजस्थान की राजनीति का पारा चढ़ता नजर आ रहा है। यानि राजस्थान की राजनीति का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला और तेज हो गया है।
पार्टी बदलने वालों का तांता
भाजपा से कांग्रेस और कांग्रेस से भाजपा में आने जाने वाले नेताओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस की कद्दावेर नेता ज्योति खंडेलवाल ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनके साथ तीन कई अन्य नेता और पूर्व प्रशासनिक अफसर भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:पेपर लीक प्रकरण में ईडी पहुंची गोविंद डोटासरा के घर
पायलट ग्रुप समर्थक ज्योति भाजपा में शामिल
जानकार सूत्रों की मानें तो ज्योति खंडेलवाल के भाजपा में शामिल होने से जयपुर शहर की किशनपोल विधानसभा सीट और हवामहल विधानसभा सीट के समीकरण बिगाड़ सकती हैं। ज्योति खंडेलवाल जयपुर नगर निगम में महापौर रह चुकी हैं और कांग्रेस में सचिन पायलट ग्रुप की समर्थक मानी जाती हैं।
हवामहल-किशनपोल विधानसभा सीट का बिगड़ सकता समीकरण
सूत्रों की मानें तो ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस से विधायक का टिकट मांगी थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने से वो नाराज थीं जिसके चलते उन्होंने एक तरफा फैसला लेते हुए कांग्रेस को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। ऐसा माना जाता है कि ज्योति खंडेलवाल को भाजपा हवामहल या किशनपोल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। यदि भाजपा ऐसा करती है तो ये कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
यह भी पढ़ें:सहज भीलवाड़ा एप लॉन्च!
आने वाले सभी नेताओं को मिलेगा मौका!
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए तीन वरिष्ठ नेताओं में से ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनावों में भाग्य आजमा चुकी हैं। इधर तारानगर से विधायक रह चुके चंदनमल बैद के पुत्र चंद्रशेखर बैद ओर कांग्रेस के पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया ने भी शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। साथ ही जोधपुर विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाटी के भाजपा में शामिल होने के बाद ये चर्चा है कि उन्हें भाजपा शिव विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें:5 करोड़ से अधिक मतदाताओं की नई सूची जारी
ये पूर्व IPS भी भाजपा में शामिल
भाजपा में आखिर ये नेता शामिल क्यों हो रहे हैं इसके पीछे की कहानी भी हम आपको बताएंगे लेकिन पहले ये जानिए कि सेवानिवृत अफसर जैसे IPS केसर सिंह शेखावत और भीम सिंह बीका ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस-RLP के 10 नेता भाजपा में शामिल
भाजपा नेता बोले- गहलोत का इशारा, जाने वाली है कांग्रेस सरकार
इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को सदस्यता दिलाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों ये साफ हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। वहीं सीएम गहलोत द्वारा बांटी जा रही गारंटी योजनाओं के लिए भी भाजना नेताओं ने कहा कि जनता को गारंटी योजनाओं के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। साथ ही गारंटी योजनाएं आचार संहिता का उल्लंघन भी हैं।