
राजस्थान में 4 IPS अफसरों के तबादले, 7 IPS को पहली पोस्टिंग…
राजस्थान में 4 IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर
7 नए IPS अफसरों को ट्रेनिंग से लौटने पर मिली पोस्टिंग
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
जयपुर, (durikhabar.com)। राजस्थान में तबादलों को दौर जारी है। मंगलवार शाम 4 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ। वहीं 7 आईपीएस अफसरों को ट्रेनिंग से लौटने पर पहली पोस्टिंग दी गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी किए।
read aslo: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
4 आईपीएस अफसरों में अमित जैन को एएसपी जायल से एएसपी लीव रिजर्व, आईजी ऑफिस, अजमेर, रमेश को एएसपी लीव रिजर्व, आईजी ऑफिस, बीकानेर, प्रशांत किरण को एएसपी राजगढ़ सर्कल से एएसपी रेज आईजी ऑफिस, सीकर और अभिषेक अंडासु को एसीपी जोधपुर कमिश्नरेट से एसीपी, कमिश्नरेट ऑफिस जोधपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
आपको बता दें कि प्रशिक्षण से लौटने के बाद मंगलवार को ही सभी प्रशिक्ष्ण पूरा कर लौटे IPS अफसरों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
read aslo: कलेक्टर की सरकारी गाड़ी कुर्क: सीएम आवास योजना के तहत फ्लैट के लिए जमा कराए पैसे नहीं लौटाए थे
इधर प्रशिक्षण से लौटे 7 IPS अफसरों में निश्चय प्रसाद एम को ASP सर्कल राजगढ़ (चूरू), हेमंत कलाल को ACP जोधपुर पूर्व (जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट), विनय कुमार डीएच को ACP बस्सी (जयपुर पुलिस कमिश्नरेट), पंकज यादव ASP भरतपुर, आदित्य काकड़े को ACP मानसरोवर (जयपुर कमिश्नरेट), विशाल जांगिड़ को ASP बीकानेर सदर और शिवानी को ASP अलवर ग्रामीण के पद पर पहली पोस्टिंग दी गई है।