
16वीं विधानसभा 20दिसम्बर से, देवनानी होंगे विधानसभा अध्यक्ष
सोमवार शाम कालीचरण सराफ ले चुके प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
राज्यपाल कलराज मिश्र की अनुमति के बाद सदन के पहले सत्र की अधिसूचना जारी
जयपुर। जस्थान में 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए राज्यपाल से अनुमति मिलन के बाद अधिसूचना जारी हो गई है। विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसम्बर को शुरु होगा। इसके लिए विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में दो दिन का पूरा शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार 20-21 दिसम्बर को नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद 22 दिसम्बर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम शेड्यूल है।
यह भी पढ़ें:प्रदेशवासियों ने ली विकसित राष्ट्र की शपथ…
देवनानी के लिए पहले हो चुकी घोषणा अब सिर्फ खानापूर्ति बाकी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष की भी घोषणा भाजपा विधायक दल की बैठक में हो चुकी है। घोषणानुसार अजमेर से विधायक और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें:प्रशासनिक अधिकारियों को CM की दो टूक…
गौरतलब है कि इन सभी विधायकों की शपथ 20-21 दिसम्बर को होनी है इसके लिए पहले ही सोमवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र सदन के वरिष्ठतम भाजपा नेता कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिला चुके हैं।