
कोटा-हाड़ौती-ट्रेवल मार्ट शुरु, हाड़ौती को मिला वैश्विक पर्यटन पहचान का मंच..!
विरासत, वन्यजीवन और संस्कृति का संगम
कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का भव्य शुभारंभ, 26 राज्यों की भागीदारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले—हाड़ौती में पर्यटन की अपार संभावनाएं
चंबल सफारी से रिवरफ्रंट तक, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
संदीप,
कोटा,dusrikhabar.com। राजस्थान का हरा-भरा और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र हाड़ौती अब देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभरने को तैयार है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि हाड़ौती की विरासत, प्रकृति और सांस्कृतिक विविधता इसे एक विशिष्ट पर्यटन गंतव्य बनाती है। इस आयोजन में देश के 26 राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 3 जनवरी, शनिवार, 2026
किले, बावड़ियां और आस्था स्थल बने पर्यटन की पहचान
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र ऐतिहासिक किलों, प्राचीन बावड़ियों, धार्मिक आस्था स्थलों और वीरता की कथाओं से समृद्ध है। चंबल नदी, रिवरफ्रंट, चंबल सफारी, बूंदी का तारागढ़, ऐतिहासिक किले और पारंपरिक मेले–उत्सव पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती की सांस्कृतिक परंपराएं और लोककथाएं इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाती हैं।
read also:भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान बनेगा देश का नया आईटी हब
चंबल क्षेत्र में इको-टूरिज्म को मिलेगी नई दिशा
बिरला ने बताया कि आने वाले समय में पर्यटन स्थलों के उन्नयन और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष फोकस किया जा रहा है। चंबल अभयारण्य से जुड़ी अधिसूचनाओं के बाद सफारी गतिविधियों को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित और रोमांचक अनुभव मिलेगा। उन्होंने ट्रैवल एजेंट्स और होटल उद्योग से आह्वान किया कि वे देशी–विदेशी पर्यटकों को हाड़ौती से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
read also:KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी पर सियासी संग्राम… शाहरुख के सपोर्ट में पूर्व क्रिकेटर-विपक्षी नेता
ट्रैवल मार्ट से वैश्विक पहचान की उम्मीद
लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा होटल फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में हाड़ौती पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट जैसे आयोजन हाड़ौती को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होंगे।
read also:PNB की गौसेवा पहल: हिंगोनिया गौशाला में CSR के तहत आधुनिक टीन शेड
“मैजिकल हाड़ौती” पुस्तक का विमोचन, जंगल सफारी कैंटर का अनावरण
उद्घाटन समारोह में “मैजिकल हाड़ौती” पुस्तक का विमोचन किया गया और जंगल सफारी के लिए कैंटर का अनावरण हुआ, जिससे इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पर्यटन निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार होटल एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है।
हवाई कनेक्टिविटी से पर्यटन को नई उड़ान
कोटा उत्तर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हाड़ौती में जल, जंगल और जमीन का सौंदर्य अद्वितीय है। गरड़िया महादेव और गैपरनाथ जैसे स्थल प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन के बड़े केंद्र बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोटा से हवाई उड़ानों की शुरुआत के प्रयास तेज़ी से चल रहे हैं, जिससे हाड़ौती पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी।
अनुभव आधारित पर्यटन की ओर बढ़ती हाड़ौती
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि आज का पर्यटक अनुभव आधारित पर्यटन चाहता है। हाड़ौती के वेटलैंड्स, कला, चित्रकला और कोटा–बूंदी शैली जैसे कई क्षेत्र अब तक अपेक्षाकृत अनछुए रहे हैं। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से इन स्थलों को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
26 राज्यों की भागीदारी, पर्यटन कारोबार को मंच
ट्रैवल मार्ट में 26 राज्यों से आए पर्यटन, होटल, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े व्यवसायियों ने विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित कीं। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। समारोह में भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रिवरफ्रंट की सुंदरता को और निखार दिया।
read also:इटली, अमेरिका, जापान या रूस, इस साल किस देश में होगा PM मोदी का पहला दौरा?
—————–
#HadautiTourism, #KotaTravelMart, #OmBirla, #ChambalSafari, #EcoTourism, #KotaRiverfront, #RajasthanTourism, Hadoti Tourism, Kota Hadoti Travel Mart, Om Birla, Chambal Safari, Magical Hadoti, Eco Tourism, Kota Riverfront




