टशन, टेंशन और विधायकों का शपथ ग्रहण

टशन, टेंशन और विधायकों का शपथ ग्रहण

16वीं विधानसभा का आज दूसरा दिन, 8 विधायक लेंगे शपथ

 8 विधायक नहीं पहुंचे विधनसभा

बुधवार को प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने दिलाई 191 नए विधायकों सदस्यों को शपथ

मनोनीत अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, आज निर्विरोध संभालेंगे विधानसभा अध्यक्ष का पद

 

जयपुर। टशन, टेंशन और विधायकों का शपथ ग्रहण। बुधवार को Rajasthan Assembly के पहले सत्र में 191 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर Kalicharan saraf ने शपथ दिलाई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara raje की शपथ के समय स्पीकर की कुर्सी पर Kirodi lal meena आसीन थे। तो शपथ के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैडम के साथ मेरी फोटो खींचिए। राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे की जगह 2:30 बजे शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:वैदिक पंचांग-एकादशी सिद्धांत और आपका आज!

8 विधायक आज लेंगे शपथ

आपको बता दें कि 16 विधानसभा के पहले सत्र के दिन 13 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली वहीं Rajasthani भाषा में Oath शपथ लेने के निवेदन पर प्रोटेम स्पीकर ने कहा यह संभव नहीं है क्योंकि राजस्थानी भाषा को अभी मान्यता प्राप्त नहीं हुई है इसलिए आप राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं ले सकते। सदन के सत्र के पहले दिन भाजपा के पांच विधायक और कांग्रेस के तीन विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे।  इस कारण उनकी शपथ नहीं हो सकी। गुरुवार को आज दूसरे दिन आठ विधायकों की शपथ होगी। 

यह भी पढ़ें:16वीं विधानसभा का आगाज, आज होगी विधायकों की शपथ

वासुदेव देवनानी निर्विरोध संभालेंगे अध्यक्ष पद

साथ ही भाजपा के वरिष्ठ विधायक जिनके नाम की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष के लिए हो चुकी है Vasudev Devnani गुरुवार को निर्विरोध रूप से विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे। उनके सामने किसी भी विधायक ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया है। इसलिए आज दोपहर 3.25बजे अध्यक्ष पद संभालेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा कल यानी बुधवार को विधानसभा सदस्य की शपथ ले चुके हैं और देर रात पीएम मोदी से मुलाकात के लिए तीनों मंत्री  दिल्ली चले गए है। इसलिए आज के सत्र में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहेंगे

यह भी पढ़ें:16वीं विधानसभा 20दिसम्बर से, देवनानी होंगे विधानसभा अध्यक्ष

शांति धारीवाल ने अचानक सत्र जाने पर जताई आपत्ति

अचानक से विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Shanti Dhariwal ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह कोई भजन मंडली नहीं है जो कभी भी बुला लिया जाए, विधायकों को बुलाने का एक तरीका होता है, एक डेकोरम होता है।

इससे पहले शपथ से पूर्व कांग्रेस विधायकों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर लोकसभा में निलंबित सांसदों के निलंबन का विरोध दर्ज कराते हुए शपथ ग्रहण की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com