
PNB जयपुर में जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने फहराया तिरंगा…
पंजाब नेशनल बैंक, जयपुर जोनल ऑफिस में अंचल प्रबंधक राजेश भौमिक ने किया ध्वजारोहण
“हमें समय के साथ नवाचारों को अपनाना चाहिए”: जयपुर अंचल प्रबंधक राजेश भौमिक
76वें गणतंत्र दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक जोनल ऑफिस जयपुर में स्टाफ ने किया गया पौधारोपण
जयपुर,(dusrikhabar.com)। पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अंचल प्रबंधक राजेश भौमिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान हुआ और उसके बाद स्टाफ के कर्मचारियों को लड्डू वितरित किए गए। PNB अंचल कार्यालय में इस मौके पर उप अंचल प्रबंधक राजेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक एस एस सिंह, मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य उच्च अधिकारीगण और समस्त पंजाब नेशनल अंचल कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।

PNB में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते जौनल प्रबंधक जयपुर राजेश भौमिक।
जोनल मैनेजर भौमिक ने की जयपुर स्टाफ के कार्यों की सराहना
अंचल प्रबंधक ने ध्वजारोहण के बाद समस्त स्टाफ को संबोधित किया। अंचल प्रबंधक राजेश भौमिक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बैंक में नवीन बदलावों को समय के साथ अपनाना चाहिए और समय के साथ-साथ चलना चाहिए। उन्होंने ग्राहक सेवा को प्रमुख बताते हुए पांच मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इन पर हम सबको अमल करना चाहिए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएनबी में जयपुर के स्टाफ की कार्यप्रणाली की सराहना की। संबोधन के अंत में भौमिक ने सभी स्टाफ सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
मृदुभाषी और सरल व्यक्तित्व है राजेश भौमिक का
गौरतलब है कि राजेश भौमिक का हाल ही में मुम्बई से राजस्थान के गुलाबी शहर में तबादला हुआ है। भौमिक ने 31दिसम्बर 2024 को जयपुर अचंल कार्यालय में पदभार संभाला। आपको बता दें कि सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के साथ-साथ मृदुभाषी की कार्यशैली ने यहां के स्टाफ को काफी प्रभावित किया है।
सहायक महाप्रबंधक नवनीत बंसल ने दिया धन्यवाद, राजभाषा अधिकारी दिशा कुमारी ने किया मंच संचालन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहायक महाप्रबंधक नवनीत बंसल ने मौजूद सभी स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर राजभाषा अधिकारी दिशा कुमारी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान उच्चाधिकारियों ने बैंक परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से परिसर में पौधारोपण भी किया। आयोजन का समापन तिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ा कर सभी लोगों के स्वस्थ और समृद्ध होने की कामना की गई।