
प्रदेश के स्कूलों में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित…
बुधवार 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होंगे छुट्टी के आदेश
सर्दी तेज पड़ने पर कलेक्टर बढ़ा सकते हैं बच्चों की छुट्टी
बीकानेर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो गई। शिविरा के अनुसार 25दिसम्बर से 5 जनवरी तक सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
इसके लिए निदेशक प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि शिविरा पंचांग के अनुसार पूरे वर्ष भर स्कूलों में एक्टविटी होती है ऐसे में छुट्टियां भी इसी पंचांग के अनुसार कर दी गई हैं। अगर सर्दी तेज पड़ती है तो कलेक्टर को अधिकार हैं कि वे अपने जिले में स्कूलों में अवकाश कर सकें।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि इस बार छुट्टियां तेज सर्दी के समय ही की जाएगी, हालांकि स्कूलों में उनके बयान के बाद भी छुट्टियां शिविरा के अनुसार 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक के लिए कर दी गई हैं। छुट्टियों को लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश राजस्थान और सीबीएसई बोर्ड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजस्थानव्यक्तिविषेशशिक्षा
TAGS @AamAadmiParty@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi#@SachinPilot#@VasundharaBJP#Bikaner#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabhabreaking newsDIPR rajasthanDirector Primary and secondary educationDusri khabareducation ministerias associationmadan dilawarPrimary and secondary educationRajasthan politicsRajasthantourismSitaram jaatTrendingnews