
सातवें चरण का मतदान क्यों रहेगा खास ? पीएम मोदी का बड़ा ऐलान…!
लोकसभा चुनाव 2024, सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को
सातवें चरण में 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
प्रधानमंत्री मोदी, कंगना रणौत, अनुराग ठाकुर सहित 904 उम्मीदवारों का भाग्य होगा ईवीएम में कैद
सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटों पर होनी है वोटिंग
4 जून को आएगी लोकसभा चुनावों का परिणाम
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनावों (Loksabha chunav 2024) के सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। आज सातवें चरण में 8 राज्यों की कुल 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक यूपी और पंजाब में 13-13 सीटों पर मतदान होने हैं।
read also: RSRTC में “फ्रस्टेटेड” परिचालक, हाईवे पर 10 मिनट रुकवाए रखी वॉल्वो
सातवां चरण इसलिए भी खास है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। यहां कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को एक बार फिर यहीं से पीएम मोदी के सामने प्रत्याशी बनाया है। वहीं हिमाचल प्रदेश से कंगना रणौत भी भाजपा की उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजमा रही हैं।
read also: आपके भाग्य में आज क्या लिखा है, जानिए वैदिक पंचांग से…
अब तक क्या हुआ?
चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ, इसमें 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 लोकसभा की सीटों पर, 7 मई को तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर, 13 मई को चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर, पांचवें चरण में 20 मई 49 लोकसभा सीटों पर और 25 मई को छठे चरण में लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए।
read also: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़े आंदोलन की तैयारी में…!
आपको बता दें कि आखिरी और सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार शाम 5 बजे थम गया। अब 1 जून को सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया होगी।
किस सीट पर किस मंत्रालय के मंत्री की साख लगी है दाव पर?
यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के ही आरा से ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, महाराजगंज से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मिर्जापुर से वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, चंदौली से भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय और हमीरपुर से खेलमंत्री अनुराग ठाकुर सातवें चरण में चुनावी मैदान में हैं।
read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?