
मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी क्यों हारे श्रीकरणपुर में विधानसभा चुनाव ?
सुरेंद्र पाल टीटी के हार के क्या रहे कारण
श्रीकरणपुर विधानसभा चुनावों में किसने हराया टीटी को
श्रीगंगानगर। भाजपा सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी की हार के पीछे क्या कारण रहे ये राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। 16वीं विधानसभा में टीटी को बिना चुनाव लड़े मंत्री बनाकर भाजपा ने जो रणनीति बनाई थी वो उसमें कामयाब नहीं हो सकी।
हार के बाद भाजपा सरकार में मंत्री बने Surendra Pal Singh TT को आज मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। टीटी ने cm bhajanlal से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
आपको बता दें कि टीटी की हार का मुख्य कारण गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र को मिली विधानसभा क्षेत्रवासियों की सहानुभूति रही है। आज मतगणना के बाद आए परिणामों के अनुसार टीटी को 11282 मतों से विधानसभा में रुपेंद्रसिंह कुन्नर ने हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। कुन्नर कांग्रेस के टिकट पर श्रीकरणपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए थे।
श्री करनपुर से चुनाव हारने वाले भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी ने आज विधानसभा का चुनाव हारने के बाद अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा था जिसे मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजा और राज्यपाल Kalraj Mishra ने उसे स्वीकार कर लिया है। ऐसा शायद पहली बार है जब कोई मंत्री बना तो सही लेकिन पद ग्रहण करने से पहले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा हो।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह भाजपा के अभिमान की हार है। जनता ने भाजपा के अभिमान को श्रीकरणपुर में हराया है। Ashok Gehlot ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह जीत Gurmeet Singh Kunnar के जनसेवा के कार्यों को समर्पित है।
#WATCH | On Congress winning Karanpur Assembly constituency in Rajasthan, former CM and senior party leader Ashok Gehlot says, "…This election has given several messages…The arrogance of BJP and the manner in which they have abandoned morality…it is like a slap by the… pic.twitter.com/airwcnEwBP
— ANI (@ANI) January 8, 2024