
आखिर क्यों महिला कर्मचारियों ने नर्सिंग ऑफिसर को पीटा?
जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा
जयपुर (Dusri khabar.com)। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से एक वीडियो उजागर हुआ है। इसमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश प्रसाद गुप्ता को महिला सुरक्षा गार्ड पीटती नजर आ रही है। महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि एसएनओ बदसलूकी करता है। मामला सामने आने के बाद हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। साथ ही इस मामले में SNO के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
Read Also:Modi goes on lion safari on World Wildlife Day
हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया-
2 मार्च को दो-तीन महिला स्टाफ कर्मचारियों (नर्सिंग, सुरक्षा गार्ड) ने शिकायत दी थी कि SNO महेश प्रसाद गुप्ता उनके साथ बदसलूकी करता है। होटल, फ्लैट पर आने के लिए कहता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकालने समेत और कार्रवाई की धमकी देता है।
Read Also:श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत 4 मार्च से श्रीकृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ…
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (SNO) महेश प्रसाद गुप्ता को चांटा मारती महिला।
महिला सुरक्षा गार्ड ने जड़े थप्पड़
महिला सुरक्षा गार्ड और दूसरी महिला कर्मचारियों ने 2 मार्च को SNO को ऑफिस में पकड़ लिया था। धक्के मारते हुए हॉस्पिटल परिसर से बाहर ले आई थी। बाहर निकालने के बाद उसकी पार्किंग परिसर में जबरदस्त पिटाई की थी। इस दौरान महिला सुरक्षा गार्ड ने SNO के कई थप्पड़ भी जड़े थे।
Read Also:कौन-कौनसी बजट घोषणाएं की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 2025-26 के लिए!
मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं
इस मामले पर हॉस्पिटल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा है।
