
टोंक में पायलट ने क्यों किया CWC में चर्चा का जिक्र…?
पायलट ने भाजपा को सुनाई खरी-खरी
केंद्र में भाजपा फिर भी नहीं करवा पाए ERCP पर बड़ा फैसला (Sachin Pilot)
(Sachin Pilot) बोले हमने जो काम किए जनता के सामने, सरकार होगी रिपीट
जयपुर। (Sachin Pilot) सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहा उन्होंने ग्राम पंचायत, देवली भांची, मंडावर, हथौना ,पराना, बरोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया , एवं ग्रामीणों की जनसुनवाई की।
पायलट ने आज ग्रा.पं. देवली भांची, मण्डावर, हथौना, पराना एवं बरोनी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पायलट ने आज श्री देवनारायण मंदिर, जोधपुरिया, निवाई पहुंचकर मंदिर में दर्शन भी किये।
मीडिया से रूबरू होकर बोले CWC पर
इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की हैदराबाद में CWC की बैठक हुईं। ये भी कहा कि दो दिन तक खुले माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई।
Read Also:गहलोत कैबिनेट की बैठक के बड़े फैसले…!
(Sachin Pilot) अगले महीनों में जहां चुनाव है वहां पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और तीनों चारों स्टेट में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराकर इंडिया अलाइंस चुनाव जितेगी।

टोंक जनसभा में सचिन पायलट
पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच केवल विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने ही नहीं आया हूं बल्कि आप लोगो को साधुवाद देने भी आया हूं क्योंकि जब स्थानीय लोग जागरूक होंगे तभी क्षेत्र में विकास संभव होता है। आप लोगों की जागरूकता के कारण ही यहां विकास कार्य सम्पन्न हो रहे है।
हमारा रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने: पायलट
जनता के पैसों का पूरा-पूरा सदुपयोग हो, इसकी निगरानी रखने की जिम्मेदारी आप, हम सबकी है। हमारी पूरी कोशिश रही है कि टोंक की हर पंचायत हर ढाणी तक विकास कार्य हों। हमने टोंक विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों की 36 कौमों के लिए बिना पक्षपात, बिना भेदभाव के विकास कार्य किये है।
(Sachin Pilot) उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देकर कार्य किया है। बच्चों को जब अच्छी शिक्षा मिलेगी, वे पढ-लिखकर अच्छे पदों पर बैठेंगे, घर-परिवार के लोग स्वस्थ्य रहेंगे तो क्षेत्र का विकास स्वतः ही होगा, ऐसा मेरा मानना है।
Read Also:कौनसी गारंटी मिली गहलोत सरकार से?
भाजपा राजस्थान में विपक्ष में पूरी तरह फेल रही है, और केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड और हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता देखेंगी। (Sachin Pilot) महिला आरक्षण बिल को लेकर भी कहा की इस विधेयक में संशोधन की क्या थी जरुरत जब हमारी सरकार ने राज्य सभा में इसे पास किया था तो उसमें संशोधन की जरुरत ही नहीं थी। अब इसे भी 2026 में लागू किया जाएगा।पहले सर्वे होगा,फिर परिसीमन होगा फिर विधेयक लागू होगा ।
Read Also:सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर
केंद्र में भाजपा फिर भी ERCP को घोषित नहीं करवा पाए राष्ट्रीय परियोजना
(Sachin Pilot) भाजपा यात्राएं निकाली रही लेकिन यहां के क्षेत्रीय नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए दिल्ली के नेता यहां आ रहे हैं। पिछली बार भी ऐसे ही आए थे परंतु अंत में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने में पूरी तरह से विफल रही है।

टोंक में अभिवादन स्वीकारते पायलट
साढ़े चार साल तक इनके नेताओं ने आपकी सुध नहीं ली और अब जन आक्रोश यात्रा, परिवर्तन यात्रा निकाल रहे है। पिछले 9 सालों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। प्रदेश से दो बार 25 के 25 सांसद भाजपा के चुनकर आपने दिल्ली भेजे। परन्तु वो एक भी नई योजना प्रदेश को नहीं दिलवा सकें। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने में ये पूरी तरह से नाकाम रहे।
Read Also:CWC की बैठक, हैदराबाद में क्या बोले राहुल गांधी?
भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है। (Sachin Pilot) वे अब आपको मंदिर, मस्जिद, धर्म, जाति के नाम पर बरगलाने की कोशिश करेंगे। परन्तु आपको सजग रहना है, अपना आपसी भाई-चारा कायम रखना है और क्षेत्र में निरन्तर हुए विकास कार्यो को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है।
