
उदयपुर के रेफल्स होटल में हिंदू रीति रिवाज से ही क्यों की कृति सेनन की बहन नूपुर ने शादी
उदयपुर में कृति सेनन की बहन नूपुर की ग्रैंड वेडिंग
स्टेबिन बेन संग क्रिश्चियन सेरेमनी के बाद आज हिंदू रीति-रिवाज से फेरे
स्टार वेडिंग, बी प्राक और सागर भाटिया की परफॉर्मेंस ने म्यूजिकल नाइट को बनाया खास
शादी में दिखीं दिशा पाटनी और मौनी रॉय और कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर
13 जनवरी को मुंबई में इंडस्ट्री के लिए होगा ग्रैंड रिसेप्शन
विजय श्रीवास्तव,
उदयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर सेलिब्रिटी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में सुर्खियों में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की भव्य शादी समारोह ने पूरे शहर का ध्यान खींच लिया है।
शनिवार शाम दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से विवाह किया, जबकि रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए जाएंगे। यह शादी उदयसागर झील के बीच स्थित लग्ज़री रेफल्स होटल में आयोजित की गई।
read also:गीतांजली विश्वविद्यालय में गूंजे वैदिक-भक्ति के स्वर, सूर्या गायत्री की प्रस्तुति
क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में व्हाइट थीम, कृति सेनन ने स्काई ब्लू गाउन में बटोरी सुर्खियां
शनिवार शाम रेफल्स होटल उदयपुर में हुई क्रिश्चियन शादी में नूपुर सेनन व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं स्टेबिन बेन ने व्हाइट सूट पहन रखा था। इस खास मौके पर कृति सेनन भी स्काई ब्लू कलर के गाउन में दिखाई दीं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं।
शादी की रस्मों के बाद रविवार सुबह से ही हिंदू रीति-रिवाजों के तहत विवाह कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हो रहे हैं।
read also:अनहद संगीत संध्या: जयपुर की ठंडी शाम में शास्त्रीय सुरों की गर्माहट…
बी प्राक और सागर भाटिया की म्यूजिकल नाइट, गानों पर झूमे मेहमान
क्रिश्चियन वेडिंग के बाद आयोजित म्यूजिकल नाइट शादी का मुख्य आकर्षण रही। इस दौरान मशहूर सिंगर बी प्राक और कव्वाली गायक सागर भाटिया ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
बी प्राक ने “यूं ही रोने नहीं दूंगा” और “किसी और का हूं फिलहाल” जैसे सुपरहिट गाने गाकर माहौल को भावुक और रोमांटिक बना दिया।
वहीं सागर भाटिया ने “सांसों की माला पे सिमरूं मैं”, “सानू इक पल चैन न आवे”, “जिंदगी बेवफा मैंने माना मगर” जैसे गीतों से समां बांध दिया। इस दौरान नूपुर-स्टेबिन के परिवारजन और रिश्तेदार जमकर थिरकते नजर आए।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 11 जनवरी, रविवार, 2026
दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने शेयर की तस्वीरें, एयरपोर्ट पर दिखा अलग नजारा
शादी समारोह में शामिल हुईं एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने उदयपुर से सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। वहीं संगीत नाइट के बाद एयरपोर्ट लौटे एंकर ऑलमोस्ट आयुष की जयपुर जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- “आज मेरी इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी, अब पता नहीं जयपुर कैसे जाऊंगा।”

रेफल्स होटल बना सेलिब्रिटी वेडिंग का पसंदीदा ठिकाना
रेफल्स होटल उदयपुर पहले भी कई हाईप्रोफाइल शादियों का गवाह बन चुका है। यहां इससे पहले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई, राजस्थान की IAS परी बिश्नोई की शादियां हो चुकी हैं। नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 7 जनवरी को ही उदयपुर पहुंच गए थे और तब से ही शादी की रस्में चल रही थीं।
read also:प्रभास की ‘द राजा साब’ के सामने भी ‘धुरंधर’ दिखा रही दम, 850 करोड़ पार हुई कमाई
कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी आए नजर, मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
शादी समारोह में कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी शामिल हुए। वे बुधवार को कृति और उनके परिवार के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे, जिसके बाद वे भी लाइमलाइट में आ गए। सूत्रों के अनुसार, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी।
read also:मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल क्यों नहीं करते NSA अजीत डोभाल? खुद बताई हैरान कर देने वाली वजह
——————–
#NupurSenanWedding, #StebinBen, #KritiSenon, #UdaipurWedding, #RafflesHotel, #CelebrityWedding, #BollywoodNews, Nupur Sanon Wedding, Stebin Ben Wedding, Kriti Sanon Sister’s Wedding, Udaipur Raffles Hotel, Celebrity Wedding, B Praak Performance
