
राजस्थान, एमपी, छग और तेलंगाना में किसकी सरकार ?
क्या कह रहे हैं राजस्थान के ज्योतिषियों के आंकड़े ?
राजस्थान में भाजपा तो एमपी में 50-50 की बात, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा तो तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत…
जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी इसके लिए अब बस थोड़ा सा इंतजार बाकी है लेकिन राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनावी आंकड़ों को लेकर ज्योतिषियों के आंकलन भी पार्टियां पूछ रही हैं।
राजस्थान में रिवाज रहा है हर पांच साल में यहां के लिए सरकार को बदल कर नए चेहरों को सत्ता में लाते हैं यानि हर पांच साल में राजस्थान में सरकार बदल जाती है। क्या इस बार राजस्थान में रिवाज बदलेगा या लोगों को मिजाज बदलेगा? इसका खुलासा 3 दिसम्बर को दोपहर होते होते हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: वैदिक पंचांग से जानिए कैसा होगा आपका आज…!
राजस्थान में सूट-बूट और मिठाइयों की तैयारी
राजस्थान में भाजपा या कांग्रेस किसकी सरकार होगी इसके लिए ज्योतिषियों से राजनीतिक पार्टियां मिल चुकी हैं उनकी सलाह ले चुकी हैं। जिन पार्टियों के लिए ज्योतिषियों ने सकारात्मक जवाब दिया है ऐसे दल अपनी जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
कहीं मिठाइयों की तैयारियां हो रही तो कहीं शपथ के लिए अभी से सूट बूट के नाप दिए जा रहे हैं। सभी को 3 दिसम्बर का इंतजार है।
क्या कहते हैं पंडित सत्यनारायण शर्मा के आंकड़े?
जयपुर के पंडित सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा और कांग्रेस में से किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने भले ही काम करवाया है लेकिन राजस्थान का रिवाज बदलने की अभी संभावना नजर नहीं आ रही है। पंडित सत्यनारायण शर्मा चाकसू विराजते हैं और उनका गणित कहता है कि इस बार भाजपा को राजस्थान में 118 से 122 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:एग्जिट पोल में राजस्थान में चौंकाने वाली रिपोर्ट, क्या बदलेगा, रिवाज या मिजाज…?
वहीं कांग्रेस की बात करें तो 40 से 42 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं 199 में से शेष सीटों पर इस बार निर्दलियों और अन्य दलों का राज होगा। यानी की राजस्थान में इस बार रिवाज नहीं बदलेगा और बड़े बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार?
पंडित सत्यनारायण शर्मा के अनुसार 230 विधानसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में भाजपा को 130 से 138 सीटें तो कांग्रेस को 80 से 83 सीटें ही मिलने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में भी पंडित सत्यनारायण शर्मा के अनुसार 55 से 65 सीटें लाकर भाजपा सरकार बनाएगी वहीं कांग्रेस 30-32 सीटों के साथ विपक्ष में बैठेगी। इधर तेलंगाना में कांग्रेस अन्य यहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी और यहां भाजपा विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी।
यह भी पढ़ें:परिणाम की तैयारी, 3 दिसंबर को मतगणना, थ्री लेयर की रहेगी सुरक्षा
क्या कह रहा है ज्योतिष पूनम गौड का समीकरण ?

सेलीब्रिटी ज्योतिष पूनम गौड़
प्रदेश में 199 सीटों पर मतदान हुआ है। ज्योतिष पूनम गौड की मानें तो राजस्थान में मतगणना के दिन आखिर तक एक भृम सा बना रहेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा? जो जीतते नजर आएंगे उनके सितारे दरअसल उन्हें हार का मुंह दिखाएंगें और जो हारते नजर आ रहे होंगे वो अंत में जीत जाएंगे।
इसका मतलब ये हुआ कि जो भी दल शुरुआत में बढ़ता हुआ नजर आएगा अंत में वो पार्टी विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी। पूनम गौड के अनुसार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के प्रबल संभावना है।
वहीं मध्यप्रदेश में सितारे कांग्रेस के पक्ष में हैं अर्थात राजस्थान में भाजपा और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में किसकी सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग, क्या है इशारा…?
बहरहाल 3 दिसम्बर को किस ज्योतिष का गणित बैठता है सटीक, ये देखना होगा। क्योंकि राजस्थान में कुछ बड़े विद्वान पंडित कुछ बोलना नहीं चाहते तो कुछ की राय आपके सामने है। अब परिणाम क्या होगा ये तो समय ही बताएगा। लेकिन राजनेता और पार्टियां अपने अपने हिसाब से अपनी-अपनी उधेड़बुन में लगी हैं।