आज आपके भाग्य में क्या है, जानिए वैदिक पंचांग से…!
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग (Vedic panchang) और आपका भाग्यांक (Lucky Number) (destiny)
जानिए (Jyotish) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?
दिनांक – 2 जुलाई 2024
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायन
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – आषाढ़
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी प्रातः 08:42 तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र – कृत्तिका 3 जुलाई प्रातः 04:42 तत्पश्चात रोहिणी
योग – धृति प्रातः 11:17 तक तत्पश्चात शूल
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:27
सूर्यास्त – 19:23
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – योगिनी एकादशी व्रत
Read also: लोकसभा में हंगामा, राहुल गांधी का 90 मिनट का भाषण, हिंदू मुद्दा गर्माया
💥 विशेष – एकादशी को शिम्बी (सेम) तथा द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– वाद विवाद से बच कर रहें और अपने प्रियजनों से जुड़ कर रहें।
भाग्यांक 2
– आपके सपने साकार होने को हैं, आत्मविश्वास बनाये रखें।
Read also: रामलला के पुजारियों का नया ड्रेस कोड लागू, अब ये पहनना होगा पुजारियों को…
भाग्यांक 3
– व्यवसायिक यात्रा सुखद और अच्छे परिणाम दर्शाएगी।
भाग्यांक 4
– मेल जोल बढ़ेगा और आप दूसरों का ख्याल अपने से पहले करेंगें।
भाग्यांक 5
– अपनी सोच में परिवर्तन लाएं, लाभ होगा। लांग टर्म इन्वेस्टमेंट से लाभ होता दिख रहा है।
Read also: राजस्थान-यूपी और बिहार में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड…
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– धन को लेकर कोई भी निर्णय न करें, हानि हो सकती है। धन का सही इस्तेमाल कर्रें।
भाग्यांक 7
– हर नए अवसर को टोल मोल कर आंकलन करे अथवा किसी अच्छे सलाहकार से सलाह लें। अगर व्यवसाय आपके अनुकूल नहीं चल रहा ति अपना नजरिया बदल कर देखें।
भाग्यांक 8
– आज आप बहुत क्रिएटिविटी के साथ कार्य करेंगें। धन से अधिक महत्व रिश्तों को देंगें।
Read also: भारतीय लैक्रोज़ टीम की प्रथम कप्तान उदयपुर की सुनीता मीणा
भाग्यांक 9
– आज आप अपना काम निकलवाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। प्रोफशनल लाइफ अछि रहेगी किन्तु पारिवारिक जीवन थोड़ा अस्त व्यस्त रह सकता है
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।