केंद्रीय बजट में किसके लिए क्या, लोकसभा में बजट 2024-25

केंद्रीय बजट में किसके लिए क्या, लोकसभा में बजट 2024-25

केंद्रीय वित्त मंत्री पेश कर रही मोदी सरकार 3.o का पहला बजट, देखिए पल-पल की अपडेट

लोकसभा की कार्यवाही शुरु

बजट पेश करने से पूर्व वित्त मंत्री ने ली राष्ट्रपति से बजट की स्वीकृति

निर्मला सीतारमण ने कहा ये हमारा ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल है

भारत की अर्थव्यवस्था ग्रोथ बढ़ रही है: सीतारमण

 

Union Budget 2024 news in hindi,  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा चुनाव से पूर्व अंतरिम बजट पेश किया था।  ऐसा माना जा रहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दृष्टि से यह बजट पेश किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में लगातार 7वीं बार बजट पेश कर पूर्व  PM मोरारजी देसाई का लोकसभा में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि मोरारजी देसाई ने संसद में छह बार बजट पेश किया था जो अभी तक एक रिकॉर्ड बना हुआ था।

 

लोकसभा में निर्माण सीतारमण का बजट भाषण, देखिए सीधा प्रसारण

 

12:34 PM

केंद्र सरकार इनकम टैक्स को और सरल बनाएगी

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इनकम टैक्स को और सरल बनाएगी।

वेतन-भोगियों का स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 35% किया गया।

न्यू टैक्स रिजीम के तहत 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

3लाख से 7 लाख रुपये पर 5फीसदी और 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी,

10 से 12 लाख पर 15 फीसदी और 15 से 20 लाख रुपये पर 20 फीसदी,

और 15 से 30 लाख की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

12:30 PM

ई-कॉमर्स पर टीडीएस रेट में 0.1 फीसदी कटौती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ई-कॉमर्स पर टीडीएस रेट में 0.1 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया। 

12:28 PM

मेडिकल के क्षेत्र में कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी।

12:26 PM

मोबाइल फोन होंगे सस्ते

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मैं मोबाइल फोन और मोबाइल पीसीबीएस तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव पेश करती हूं। 

12:23 PM

केंद्र सरकार ने सोने-चांदी पर घटाई कस्टम ड्यूटी

बजट में सरकार ने स्पेस इकोनॉमी के लिए 1000 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
वित्त मंत्री ने कहा, “मैं मोबाइल फोन और मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को 15% तक कम करने का प्रस्ताव करती हूं।
सरकार ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% करने का सरकार ने प्रस्ताव रखा है।

12:20 PM

1लाख करोड़ रुपए के वित्तीय कोष से निजी क्षेत्र में वाणिज्यिक स्तर पर रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

12:16 PM

काशी विश्वनाथ की तरह बिहार में धार्मिक कॉरिडोर होगा विकसित

वित्त मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल पर विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में गलियारों के विकास का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा। 
सरकार बिहार में नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायता करेगी। 
सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगली पीढ़ी के सुधारों की शुरुआत करने के लिए एक आर्थिक नीति ढांचा पेश किया जाएगा।
सरकार पर्यटन के विकास के लिए ओडिशा को सहायता प्रदान करेगी। 

12:11 PM

केंद्र सरकार करवाएगी 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप 

केंद्रीय बजट में युवाओं के रोजगार को लेकर वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा।
सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने के लिए योजना शुरु करेगी।
युवाओं को हर महीने 5000 रुपये इंटर्नशिप स्टाइपेंड के तौर पर और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।

12:01 PM

केंद्र सरकार का छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के विकास पर फोकस रहेगा

देश में छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के विकास को लेकर सीतारमण ने कहा कि सरकार भारत छोटे रिएक्टरों की स्थापना, भारत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान और विकास और परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी।

11:58 AM

इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये करेगी आवंटित

बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूंजीगत व्यय के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं।  वित्त मंत्री ने कहा यह हमारी जीडीपी का 3.4% होगा… निजी क्षेत्र द्वारा बुनियादी ढांचे में निजी निवेश व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण और सक्षम नीतियों के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा।

11:55 AM

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर वित्त मंत्री ने कहा

1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए छत पर सौर पैनल लगाने करने के लिए PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है।  इस योजना को केंद्र सरकार और प्रोत्साहित करेगी।

11:51 AM

PM आवास योजना-शहरी 2.0 के अर्न्तगत 10 लाख करोड़ का निवेश

पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 1 करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसमें अगले 5 वर्षों में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता शामिल होगी।

11:48 AM

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत कर जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जाएगा। इस योजना से 63 हजार गांवों के 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभ मिलेगा।

11.44 AM

2400 मेगावाट का बिजली संयंत्र किया जाएगा स्थापित

21,400 करोड़ रुपये की लागत से पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरु करने की योजना है।  बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण केंद्र सरकार की ओर से करवाया जाएगा।

11:41 AM

” केंद्र लाएगी MSME को टर्म लोन के लिए क्रेडिट गारंटी योजना

“MSME को टर्म लोन की सुविधा के लिए एक क्रेडिट गारंटी योजना शुरू होगी। एक स्व-वित्तपोषण गारंटी फंड प्रत्येक आवेदक को ऋण देते समय 100 करोड़ रुपये तक का कवर प्रदान करेगा। इस योजना में रकम और भी बड़ी हो सकती है।

11:39 AM

इन सभी सड़क सम्पर्क परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार करेगी 26000 करोड़ रुपए खर्च

11:36 AM

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन के लिए केंद्र सरकार देगी 15,000 करोड़

हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की कोशिश की है।  चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

11:31 AM

देश के 400 ज़िलों में DPI का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण होगा।

11:26 AM

केंद्र सरकार लागू करेगी रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा “हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए 3 योजनाएं लागू करेगी। ये याेजनाएं EPFO में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

11:19 AM

विकसित भारत के लिए केंद्र सरकार की 9 प्राथमिकताएं

  1. कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
  2. रोजगार और कौशल
  3. समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
  4. विनिर्माण एवं सेवाएं
  5. शहरी विकास
  6. ऊर्जा सुरक्षा
  7. इंफ्रा
  8. नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
  9. अगली पीढ़ी के सुधार

11:17 AM

5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार

वित्त मंत्री ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय आउटले के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधान मंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी है। 
हमने इस वर्ष शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है”।
11:14 AM

वित्त मंत्री ने कहा,’भारत की जनता ने PM मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर विश्वास जताया है। जनता ने मोदी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है.’ वित्त मंत्री बोलीं मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।

11:12 AM

गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर हमें ध्यान देने की जरूरत: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण

बजट 2024 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। किसानों यानि अन्नदाता के लिए हमने अपने वादे पूरे करते हुए एक महीने पहले सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च MSP की घोषणा की थी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com