
क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 14 सितम्बर, रविवार, 2025…
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 14 सितंबर 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अष्टमी रहेगी रात्रि 03:06 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – रोहिणी रहेगा प्रातः 08:41 तक तत्प्श्चात मृगशिरा
योग – वज्र योग रहेगा प्रातः 07:35 तक तत्प्श्चात सिद्धि
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 06:05
सूर्यास्त – 18:27
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – अष्टमी का श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, जीवित्पुत्रिका व्रत, हिंदी दिवस
read also:उदयपुर में रविवार को होगा वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल-2025 का आयोजन
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– लीडरशिप के साथ आज आपकी स्पीच और कम्युनिकेशन भी असरदार रहेंगे। नए अवसर हाथ लगेंगे। पिता या सीनियर से प्रेरणा मिलेगी। माइग्रेन और थकान हो सकती है। आज आपकी एक बात पब्लिक के लिए बड़ी हेडलाइन बन सकती है, सोच-समझकर बोलें।
भाग्यांक 2
– आज आपकी संवेदनशीलता और बुद्धि दोनों मिलकर आज सौदे पक्के कराएँगे। बिज़नेस मीटिंग्स लाभकारी रहेंगी। जीवनसाथी से संबंध और गहरे होंगे। नींद पूरी करें, स्ट्रेस से बचें। आपका सॉफ्ट और पॉलिश्ड अंदाज़ लोगों को मैग्नेटिक लगेगा।
read also:जेके सीमेंट का पर्यावरण सरोकार, निंबाहेड़ा में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम
भाग्यांक 3
– शिक्षा, ज्ञान और फाइनेंस से जुड़े लोगों को आज बड़ा अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी दिन उत्तम। बुज़ुर्ग और गुरु तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। लिवर और पाचन पर ध्यान दें। आज आपके शब्द किसी स्पीच या इंटरव्यू में सबको प्रभावित करेंगे।
भाग्यांक 4
– अचानक किसी नए प्रोजेक्ट का अवसर मिलेगा। डिजिटल या ऑनलाइन क्षेत्र से लाभ संभव है। घर में पुराने मतभेद सुलझ सकते हैं। ब्लड प्रेशर और गैस्ट्रिक प्रॉब्लम पर ध्यान दें। अपनी यूनीकनेस को आज हाईलाइट करें।
भाग्यांक 5
– यह आपका दिन है। बिज़नेस, कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग से बड़ा लाभ। नई यात्रा और नए कॉन्ट्रैक्ट का योग। भाई-बहनों और दोस्तों का सहयोग मिलेगा। गले और श्वास का ख्याल रखें। आज मीडिया और पब्लिसिटी में आपका सितारा बुलंद रहेगा।
read also:श्री माहेश्वरी समाज की 59वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला पोस्टर का विमोचन
भाग्यांक 6
– आर्ट, फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री वालों के लिए विशेष शुभ दिन। लक्ज़री वस्तुओं पर खर्च संभव। प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी।
स्वास्थ्य: शुगर और स्किन एलर्जी से सावधान। आपका चार्म और पर्सनालिटी आज लोगों को आकर्षित करेगी।
भाग्यांक 7
– आज रिसर्च, एनालिसिस और राइटिंग से जुड़े लोगों को सफलता। रिश्तों में गहराई रहेगी, लेकिन थोड़ा एकांतप्रिय रहेंगे। नींद की कमी और थकान से बचें। आपकी मिस्टिक पर्सनालिटी आज लोगों को रहस्यमयी लगेगी।
read also:नेपाल की पहली महिला PM बनीं सुशीला कार्की, मानीं Gen-Z प्रदर्शनकारियों की पांच शर्तें
भाग्यांक 8
– कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन फल अच्छा मिलेगा। कानूनी और वित्तीय मामलों में प्रगति परिवार में बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। जोड़ों और पैरों का ध्यान रखें। आपकी गंभीरता और कर्मठता आज पब्लिक इमेज को मज़बूत बनाएगी।
भाग्यांक 9
– आज साहस और ऊर्जा से कार्य पूरे होंगे। किसी प्रतियोगिता या बड़े प्रोजेक्ट में विजय मिलेगी। गुस्से और अधीरता से बचें, वरना रिश्ते बिगड़ सकते हैं। चोट और ब्लड प्रेशर पर ध्यान दें। आज आप अपनी पर्सनालिटी से मंच पर या स्क्रीन पर सबको मात देंगे।
ज्योतिषीय परामर्श : यदि आप अपनी जन्मकुंडली और ग्रह स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह के लिए WhatsApp करें 8826026945
“content courtesy Oneworldnews.com”