‘वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान’

‘वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान’

जयपुर में 13 से 15 सितंबर को होगा आरडीटीएम का आयोजन

राजस्थान में टूरिज्म, डेस्टिनेशन वेडिंग और वाइल्डलाइफ टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा

आज ‘वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान’ विषय पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

अपने पूर्वजों की धरोहरों को संरक्षित करना ज़रूरी : महाराज कुमार लक्ष्य राज सिंह मेवाड़

 

उदयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने के लिए फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) प्रयासरत है। इस सिलसिले में एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई को उदयपुर सिटी पैलेस के दरबार हॉल में ‘वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान’ विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एच.एच एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के स्वागत के साथ हुई। चर्चा के दौरान भारत में टूरिज्म को प्रमोट करने व पीएम मोदी के विज़न के अनुसार राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग्स को बढ़ावा देने पर बात की गई।

Read also: अंबानी परिवार की शादी में मोदी ने क्या कहा अंनत-राधिका से

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला के मॉडरेशन में हुए चर्चा सत्र में एच.एच एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मुख्य वक्ता रहे।

‘वेनिस इज द उदयपुर ऑफ वेस्ट’

एच.एच. लक्ष्यराज ने कहा कि हमें हमारे पूर्वजों की बनाई हुई धरोहरों का संरक्षण करना है। हमारी संस्कृति ही हमारी शक्ति है इसलिए उसे साथ लेकर चलना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। हम सभी को एकत्रित होकर पर्यटन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। ज़ाहिर है कोई भी यह काम अकेला नहीं कर सकता यदि हम एक हो जाएँगे तो पूरी दुनिया राजस्थान को टूरिज्म की श्रेणी में प्रथम पाएगी।

Read also: उदयपुर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक…

उदयपुर के खूबसूरत पैलेस, इमारतें और यहाँ की संस्कृति से मंत्रमुग्ध होने के बाद हम अक्सर यह सुनते हैं कि उदयपुर इज द वेनिस ऑफ द ईस्ट, जबकि हमारा उद्देश्य है कि उदयपुर की विरासत को इस स्तर तक पहुँचाना है कि देश विदेश से लोग आयें और यह कहने पर मजबूर हो जायें कि -‘वेनिस इज द उदयपुर ऑफ वेस्ट’। हम तब जाकर ही लक्ष्य पर राज कर पायेंगे- महाराज कुमार लक्ष्य राज ने कहा।

ट्रैवल मार्ट मील का पत्थर साबित होगा

डॉ रश्मि शर्मा पर्यटन निदेशक, पर्यटन विभाग ने कहा, मुझे यह बताते हुए गर्व है कि उदयपुर अपने आप में दुनिया में ग्रैंड वेडिंग्स और शानदार पैलेस के लिए एक अलग पहचान रखता है और इसी क्रम में उदयपुर ने बहुत से ख़िताब अपने नाम किए हैं। यह ट्रैवल मार्ट मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यह टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक तत्वों को एक ही छत के नीचे लेन का काम कर रहा है।

Read also: अभिनेत्री रकुल प्रीत का भाई ड्रग्स मामले में गिरफ्तार…

 

वोकल फॉर लोकल की सादगी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही

कुलदीप सिंह चंदेला, प्रेसिडेंट, एफएचटीआर ने अपने उद्घोषण के दौरान कहा, उदयपुर का पर्यटन में काफ़ी बड़ा योगदान है। इतने सालों में यहाँ पर्यटकों का आना दिन पर दिन बढ़ा है साथ ही होटेल्स की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके फलस्वरूप उदयपुर में पर्यटन उद्योग में विकास हुआ है। अब वक़्त आ गया है कि राजस्थान को नई वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जाए।यहाँ की धरोहर, ऐतिहासिक इमारतें और वोकल फॉर लोकल की सादगी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है जिसके लिए न सिर्फ़ देशवासी बल्कि विदेशों तक से लोग यहाँ आकर वेडिंग प्लान कर रहे है।

 

गाँव में रोज़गार मिलेगा, शहरों की ओर पलायन रुकेगा

पैनल डिस्कशन के दौरान राजस्थान के गाँवों, पैलेस और रॉयल प्रॉपर्टीज़ को नए वेडिंग डेस्टिनेशन तैयार करने पर बात की गई। इससे गाँव में टूरिज़्म बढ़ेगा और लोकल लोगो को रोज़गार मिले सकेगा। इसके अलावा वाइल्डलाइफ टूरिज्म पर भी लगातार काम किया जा रहा है। सरकार का विज़न है की मौजूदा जंगलों का संरक्षण किया जाये और नये जंगल बनाये जाये।

Read also: डाेनाल्ड ट्रंप का फिर चुनाव लड़ने का मूड, राष्ट्रपति पद की तैयारी में ट्रं

 

‘वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट, 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर में RDTM

यह चर्चा एफएचटीआर की ओर से 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) की तैयारियों का हिस्सा है। चौथे आरडीटीएम की थीम ‘वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट’ रखी गयी है। आरडीटीएम 2024 में 200 से ज्यादा स्टॉल्स होंगी, जहां 600 से ज़्यादा प्रॉपर्टीज़ शोकेस की जायेंगी। हर स्टॉल पर 7-8 प्रॉपर्टी शोकेस होंगी, 1300 से अधिक बायर्स और मार्ट के दौरान 7 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की संभावनाएं जताई जा रही है।

ये गणमान्य भी रहे मौजूद

अन्य वक्ताओं में वेडिंग सूत्र के सीईओ पार्थिप त्यागराजन, क्यू इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज खन्ना और वेडिंग्स बाय डब्ल्यूडीएनई के संस्थापक और सीईओ दुष्यंत पेरिवाल , कुलदीप सिंह चन्देला, प्रेसिडेंट, एफएचटीआर, सीए वीरेंद्र सिंह शेखावत, सेक्रेटरी, एफएचटीआर, महेंद्र सिंह राठौर, प्रेसिडेंट राटो, तरुण कुमार बंसल, प्रेसिडेंट, एचआरएआर, रणविजय सिंह, सेक्रेटरी, शामिल रहे। क्वेश्चन-आंसर सेशन में स्टेकहोल्डर्स व अतिथियों ने अपनी जिज्ञासाओं का हल पाया।

 

Read also: G-20 के बाद 142 देशों की मेजबानी करेगा दिल्ली

गौरतबल है कि एफएचटीआर की वेबसाइट https://fhtr.in/ के जरिए आरडीटीएम 2024 के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। आरडीटीएम टूरिज्म सेक्टर के सभी स्टेक होल्डर्स को एक छत के नीचे हेरिटेज, एडवेंचर एक्टिविटी, वाइल्ड लाइफ, तीर्थ क्षेत्र, वेडिंग, इको एंड विलेज टूरिज्म आदि से जुड़े उत्पादों को शोकेस करने और बी2बी मीटिंग्स का अवसर देता है।

वेडिंग के लिए राजस्थान किस तरह सर्वश्रेष्ठ

चौथे संस्करण में विश्व स्तर पर यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा कि वेडिंग के लिए राजस्थान किस तरह सर्वश्रेष्ठ है। प्रदेश के पर्यटन को गति देने में यह कारगर साबित होगा। आरडीटीएम के चौथे संस्करण के आयोजन होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो), जोधाना होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन (जारा), एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) भी भूमिका निभा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com