मानसरोवर और केसर चौराहे पर अव्यवस्थाओं का जलजमाव: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जनता परेशान

मानसरोवर और केसर चौराहे पर अव्यवस्थाओं का जलजमाव: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जनता परेशान

सात दिन से सीवर जाम, गंदा पानी और बदबू से व्यापारी और मरीज बेहाल

कचरे से टूटी सीवर लाइनें, बरसात में डेंगू-मलेरिया फैलने का खतरा

नगर निगम टैक्स तो समय पर लेता है, समाधान पर दिखाता है ठेंगा

केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड, रामपुरा रोड के हालात बुरे, पानी से उधड़ी सड़कें उबड़ खाबड़ रास्ते

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजधानी के सबसे बड़े आवासीय क्षेत्रों में शुमार मानसरोवर में अव्यवस्थाओं की बाढ़ आई हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में आने वाला मानसरोवर इलाका इस समय गंभीर संकट से जूझ रहा है। किरण पथ के सेक्टर-3 शॉपिंग सेंटर और आसपास के इलाकों में सात दिन से सीवर लाइन जाम पड़ी है, जिसके कारण 500 मीटर तक की सड़कें गंदे पानी में डूबी हुई हैं। बदबू, कीचड़ और रास्ते में ट्रैफिक जाम अब दिनचर्या बन चुकी है।

स्थानीय व्यापारी अभिषेक जैन बिट्टू और मुकेश सेनी ने बताया कि मानसरोवर की सीवर लाइन 40 वर्ष पुरानी है और अब यह मौजूदा आबादी और वाणिज्यिक गतिविधियों का भार नहीं उठा पा रही है। यहां अस्पताल, स्कूल, होटल और मेडिकल स्टोरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इन्हीं सीवर लाइनों में जा रहा है, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बनती है।

नगर निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन के उपायुक्त लक्ष्मीचंद कटारा को ज्ञापन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। बुधवार को उन्होंने खुद निरीक्षण किया, फिर भी हालात जस के तस हैं। स्थानीय निवासी कहते हैं कि नगर निगम केवल टैक्स वसूली में सक्रिय है, समस्याओं के समाधान में नहीं।

बरसात का मौसम, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को न्योता दे रहा है। किरण पथ में एक सरकारी डिस्पेंसरी, एक 300 बेड का प्राइवेट हॉस्पिटल, दो निजी स्कूल और करीब 10 मेडिकल स्टोर हैं, जहां हर दिन हजारों लोग आते हैं। लेकिन जलभराव और गंदगी के कारण सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापारियों ने बताया कि 40 साल पुराने सार्वजनिक शौचालय की स्थिति भी दयनीय है। नगर निगम ने दुकानों पर Q.R. कोड चिपका दिए हैं ताकि सफाई शुल्क लिया जा सके, लेकिन सफाई का नामोनिशान तक नहीं है।

केसर चौराहे पर टूटी सड़क से जाम के हालात, वाहनों को हो रहा बड़ा नुकसान

केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड, रामपुरा रोड के हालात बुरे, पानी से उधड़ी सड़कें उबड़ खाबड़ रास्तों पर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की जनता परेशान, आए दिन वाहनों के एक्सल टूट जाते हैं, गाड़ियां गहरे गढ्ढों में फंस जाती है, नौकरी पेशा लोगों को यहां से गुजरने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है और इस सबके साथ यहां ट्रैफिक इतना जाम रहता है कि लोगों को 20 20 मिनट चौराहे पर जाम में फंसे रहना पड़ता है।  मुहाना रोड के 4 किमी क्षेत्र के आसपास बनी सड़कों पर पूरी तरह गड्ढे हो गए। यहां 8-8 इंच तक गहरे गड्ढे हो गए।

आम आदमी की पीड़ा, हल मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास

केसर चौराहे और मानसरोवर से मुहाना मंडी आने जाने वाले छोटे-बड़े करीब 20हजार वाहन हर रोज गुजरते हैं। ऐसे में इस सड़क को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता और अधिक होनी चाहिए, वो इस क्षेत्र से चुने गए उम्मीदवार हैं। स्थानीय निवासी रामकरण शर्मा ने कहा कि हमारी पीड़ा का अंत मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के हाथ में ही है, ठेकेदार सड़क सही बनाएं तो सड़कें गुणवत्ता वाली बने और चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की 12 घंटे व्यवस्था हो तो हम लोग यहां से सुरक्षित और समय पर ऑफिस पहुंच सकें। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद भी अगर मानसरोवर जैसे इलाके की यह हालत है, तो अन्य क्षेत्रों की कल्पना करना मुश्किल नहीं है।

—————  

Mansarovar sewer blockage, Jaipur Municipal Corporation mismanagement, Chief Minister Bhajanlal Sharma, Mansarovar waterlogging, Jaipur dengue malaria threat, sewer leakage, Mansarovar trader problem, Kiran Path waterlogging, Mansarovar citizen protest, #JaipurNews, #SewerOverflow, #ManasarovarCrisis, #CMConstituency, #PublicNeglect, #RajasthanLocalNews, 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com