
ICSI जयपुर चैप्टर के नए चेयरमैन बने विवेक शर्मा…
विवेक शर्मा ने आईसीएसआई जयपुर चैप्टर चेयरमैन का संभाला पदभार
शर्मा की कमेटी में सीएस सुमित कुमार (उपाध्यक्ष), सीएस वरुण मेहरा (सचिव), सीएस वैभव तेजवानी (कोषाध्यक्ष) नियुक्त
जयपुर, (dusrikhabar.com)। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर में वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव हाल ही संपन्न हुए और जिसमें सीएस विवेक शर्मा को वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष चुना गया।

ICSI जयपुर के नए अध्यक्ष विवेक शर्मा,(dusikhabar.com)
उनकी कमेटी में सीएस सुमित कुमार (उपाध्यक्ष), सीएस वरुण मेहरा (सचिव), सीएस वैभव तेजवानी (कोषाध्यक्ष), सीएस श्रुति गुप्ता (सदस्य), सीएस अमृतांशु बलानी (सदस्य), सीएस रजत कुमार गोयल (तत्काल अध्यक्ष) और सीएस राहुल शर्मा (पदेन सदस्य) शामिल हैं और मक्खन लाल रैगर जयपुर चैप्टर के कार्यकारी अधिकारी हैं।
उल्लेखनीय है कि सीएस राहुल शर्मा, जो जयपुर चैप्टर के पदेन सदस्य हैं, ने आईसीएसआई के उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद के कोषाध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल लिया है। पूर्व अध्यक्ष सीएस रजत कुमार गोयल ने अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए समर्थन और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संस्थान के सभी सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।