31 जुलाई 2025 का वैदिक पंचांग व भाग्यांक: तुलसीदास जयंती पर बन रहे शुभ योग, जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

31 जुलाई 2025 का वैदिक पंचांग व भाग्यांक: तुलसीदास जयंती पर बन रहे शुभ योग, जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

पंचांग में बन रहे शुभ योग, गुरुवार को तुलसीदास जयंती का विशेष संयोग

भाग्यांक के अनुसार जानिए किन राशियों और अंक वालों को मिलेगा लाभ

आर्थिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य से जुड़े संकेत, दैनिक निर्णयों में सावधानी जरूरी

दिनांक – 31 जुलाई 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी रहेगी 1 अगस्त प्रातः 4:58 तक तत्प्श्चात अष्टमी
नक्षत्र – चित्रा रहेगा रात्रि 12:41 तक तत्प्श्चात स्वाति
योग – साध्य योग रहेगा 1 अगस्त प्रातः 04:32 तक तत्प्श्चात शुभ योग
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 05:42
सूर्यास्त – 19:13
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – तुलसीदास जयंती

read also:ट्रंप की हठधर्मिता, भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना, 1 अगस्त से लागू, रिश्तों में तनाव की आहट…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। कोई बड़ा निवेश या महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है, इसलिए अपने शब्दों और फैसलों में सतर्क रहें। सावधानी से निर्णय लें तो दिन अच्छा जाएगा।

भाग्यांक 2 – आज कार्य में तनाव के संकेत हैं। नए काम या प्रोजेक्ट की शुरुआत टालना बेहतर रहेगा। अनावश्यक बहस और व्यर्थ की बातों में फंसने से बचें, वरना आपका समय बर्बाद होगा।

read also:दुनिया का सबसे भंयकर भूकंप, रूस में 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटके: सुनामी से दुनिया के कई हिस्से दहले, जापान-अमेरिका में अलर्ट

भाग्यांक 3 – आज आपके प्रेम संबंधों में थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती हैं। साथी से गलतफहमियां हो सकती हैं, इसलिए धैर्य और समझदारी से काम लें। परिवार के छोटे-मोटे मामले भी ध्यान देने की जरूरत है।

भाग्यांक 4 – कार्यक्षेत्र में आपका ध्यान एकाग्र रहेगा। लेकिन शत्रु या विरोधी किसी तरह की नकारात्मकता फैला सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। विद्यार्थी पढ़ाई में मन लगाएं, सफलता मिलेगी।

read also:पुत्रदा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, धनधान्य का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

भाग्यांक 5 – आज सोच-समझकर निर्णय लेना बेहद जरूरी है। आपके बिजनेस पार्टनर आपके साथ अच्छा सहयोग देंगे, जिससे व्यापार में फायदा होगा। निवेश या कारोबार के लिहाज से दिन शुभ है।

भाग्यांक 6 – आज आपके क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है। सोच-समझकर ही बोलें ताकि किसी के साथ मतभेद न हो। संपत्ति या पैसों के मामले में परिवार में तनाव हो सकता है, इसलिए संयम रखें और किसी भी विवाद से बचें।

भाग्यांक 7 – रुका हुआ काम आज पूरा होगा और आपको सफलता मिलेगी। लेकिन परिवार या रिश्तेदारों से कोई दुखद खबर मिल सकती है, जिससे मन थोड़ा विचलित हो सकता है।

read also:इसरो-नासा का सबसे महंगा और ताकतवर सैटेलाइट ‘निसार’ लॉन्च: घने जंगल और अंधेरे में देखने की क्षमता; 97 मिनट में धरती का चक्कर पूरा करेगा

भाग्यांक 8 – आज का दिन आपके लिए थोड़ा सावधानी मांगता है। खासकर स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें और वाहन चलाते समय ध्यान रखें। जल्दबाजी या लापरवाही से नुकसान हो सकता है।

भाग्यांक 9 – राजनीति या सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है। निवेश करते समय समझदारी दिखाएं। पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे तनाव आ सकते हैं, लेकिन उन्हें धैर्य से सुलझाया जा सकता है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:पाकिस्तान ने ही कराया था पहलगाम में आतंकी हमला! UN की रिपोर्ट ने खोल दिए सभी राज; क्या-क्या जानकारी आई सामने? 

“content courtesy Oneworldnews.com”

————

वैदिक पंचांग, तुलसीदास जयंती, आज का राशिफल, 31 जुलाई 2025 पंचांग, राहुकाल, भाग्यांक भविष्यफल, शुभ योग, सूर्योदय और सूर्यास्त, दैनिक ज्योतिष, पूनम गौड़ ज्योतिष सलाह, #पंचांग2025, #वैदिकपंचांग, #आजकापंचांग, #तुलसीदासजयंती, #भाग्यांक, #हिन्दूधर्म, #ज्योतिषफल, #राशिफल, #पूनमगौड़, #दैनिकज्योतिष, #हिन्दूपर्व,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com