
वैष्णो माता मंदिर यात्रा मार्ग 7 दिनों से बंद, 700 से अधिक श्रद्धालुओं को खाना, नाश्ता, कमरे सब फ्री, खर्च उठा रहा होटल एसोसिएशन
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड के बाद 7 दिनों से यात्रा मार्ग बंद
26 अगस्त को मार्ग पर लैंडस्लाइड के दौरान हुई थी 34 श्रद्धालुओं की मौत
होटल एसोसिएशन उठा रहा वैष्णो देवी में फंसे श्रद्धालुओं का खर्च
चाय, नाश्ता, खाना सब फ्री, होटल के 200 कमरे श्रद्धालुओं के लिए फ्री खोले
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम पहुंचे व्यवस्थाएं देखने
महावीर, संवाददाता।
कटरा, (dusrikhabar.com)। धाार्मिक आस्था के प्रतीक वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में लैंडस्लाइड के बाद कटरा होटल एसोसिएशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए अपने दिलों के दरवाजे पूरी तरह खोल दिए हैं।
होटल एसोसिएशन के सदस्यों के अनुसार कटरा में करीब 6000 कमरे हैं जिनमें से वैष्णो देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए लैंडस्लाइड के बाद बंद हुए रास्ते के कारण करीब 200 कमरे एसोसिएशन ने निशुल्क श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए हैं। इतना ही नहीं यहां ठहरे श्रद्धालुओं के लिए चाय,नाश्ता और खाने की भी स्थानीय होटल एसोसिशन की ओर से निशुल्क व्यवस्था की जा रही है।

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग लैंडस्लाइट के बाद बंद, सूनी सड़कें
Read also:कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है भाग्यांक, जानिए राशिफल, 2सितम्बर 2025, मंगलवार
आपको बता दें कि 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद श्राइन बोर्ड ने यात्रा को स्थितियां सुधरने तक के लिए स्थगित कर दिया है। इतना हीं श्राइन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार जितने भी श्रद्धालुओं ने यहां के लिए होटल, रोप वे, हैलीकॉप्टर यात्रा बुक कर रखी थी सभी को उनका किया गया भुगतान 100% लौटाने की घोषणा की है।
Read also:राजस्थान में 1करोड़ 4 लाख रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को अब मिलेगी 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली
इधर श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रा मार्ग के संवेदनशील इलाकों में स्थित होटलों, दुकानों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। इनमें प्रमुख रूप से एशिया चौक, बलिनी पुल के बीच, दर्शनी ड्योड़ी तक के होटल, दुकानें शामिल हैं। आपको बता दें कि इन संवेदनशील हिस्सों में 80 से ज्यादा दुकानें और छोटे होटल आते हैं। ये भी दुकानें और होटल्स भूस्खलन प्रभावित इलाकों में आते हैं।

जम्मू में बाढ़-प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा करते केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राज्यपाल।
Read also:सुरों की मलिका बेग़म परवीन सुल्ताना से सजेगा अनहद का आगाज़
मां वैष्णो देवी में हुए इस घटनाक्रम के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को बाढ़ और प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्राें का दौरा करने पहुंचे। अमित शाह ने प्रशासन को जल्द ही जम्मू की कनेक्टिविटी सहित मंदिर मार्ग को सुधारने के निर्देश दिए। शाह ने प्राकृतिक आपदा के बीच नुकसान और तबाही का भी निरीक्षण किया और सेना एवं सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों की सराहना की। आपको बता दें कि जम्मू में हुई बारिश के दौरान कई पुल और सड़क मार्ग पानी में बह गए और क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में इन्हें सुधारने का कार्य में स्थानीय प्रशासन और सेना संयुक्त रूप से जुटी है।
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है इनमें से उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार में दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत होई वहीं परिवार के दो लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। इधर राजस्थान के सोनी परिवार के चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर से आए दो श्रद्धालुओं की मौत और तीन घायल हुए हैं।
Read also: पीएम मोदी 7 साल बाद गए चीन, क्या लेकर लौटे पीएम मोदी, शी जिनपिंग ने क्या दिया पीएम मोदी को…?
———–
वैष्णो देवी लैंडस्लाइड 2025, वैष्णो देवी यात्रा बंद, कटरा होटल एसोसिएशन सेवा, 34 श्रद्धालुओं की मौत, अमित शाह वैष्णो देवी दौरा, #वैष्णोदेवी, #Landslide, #कटरा #अमितशाह, #श्रद्धालु, #JammuKatra, #34लोगोंकीमौत, #श्राइन बोर्ड, #होटलएसोसिएशननिशुल्कखाना,