सीमावर्ती एवं ट्राइबल क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद : चिकित्सा मंत्री

सीमावर्ती एवं ट्राइबल क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद : चिकित्सा मंत्री

सीमावर्ती और ट्राइबल इलाकों में डॉक्टरों की तैनाती को मिलेगी प्राथमिकता, ज्वाइन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

अधिशेष व एपीओ चिकित्सकों से भरे जाएंगे रिक्त पद, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा मजबूती

एफआरयू और ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञों की जल्द होगी नियुक्ति

स्थानांतरण आदेश की अवहेलना करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय

जयपुर, dusrikhabar.com। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीमावर्ती एवं ट्राइबल क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरण के बाद समय पर ज्वाइन नहीं करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20जनवरी, मंगलवार, 2026

प्रदेशभर में चिकित्सा संस्थानों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके लिए अधिशेष एवं एपीओ में चल रहे चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों और ट्राइबल क्षेत्रों को प्राथमिकता सूची में रखा गया है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।

ट्रॉमा सेंटर और एफआरयू होंगे पूरी तरह क्रियाशील

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) और ट्रॉमा सेंटर में रिक्त विशेषज्ञ पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को पूरी तरह कार्यशील बनाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि आपातकालीन मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

read also:देवस्थान विभाग में बड़ी भर्ती की तैयारी, पुजारियों सहित नए पद होंगे सृजित

जिलों में जरूरत के अनुसार होगा पदस्थापन

मंत्री ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर ओपीडी और आईपीडी में मरीजों के दबाव के अनुसार चिकित्सकों की आवश्यकता की जानकारी तत्काल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां मरीजों का भार अधिक है, वहां प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।

ज्वाइन नहीं किया तो होगी सख्ती

चिकित्सा मंत्री ने दो टूक कहा कि स्थानांतरण के बाद निर्धारित समय में ज्वाइन करना अनिवार्य होगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे कार्य व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

read also:सीमावर्ती एवं ट्राइबल क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद : चिकित्सा मंत्री

हर विधानसभा में मॉडल सीएचसी की तैयारी

बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और बीपीएचयू की मैपिंग करने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री ने कहा कि मॉडल सीएचसी के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

बैठक में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ. मधु रतेश्वर, निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

read also:नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पक्ष में हुए 37 नामांकन,

————-

#Rajasthan Health News, #Doctor Appointment, #Tribal Area Health, #Trauma Center, #Medical Minister Rajasthan, Doctor appointment in border areas, health services in tribal areas, vacant doctor posts, FRU trauma centre, Medical Minister Gajendra Singh Khinvsar

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com