
केंद्रीय मंत्री वैष्णव की बड़ी घोषणा, जयपुर बनेगा AI-डेटा हब, 10 युवाओं को…
जयपुर बनेगा AI और डेटा हब: बड़े डेटा सेंटर से 10 लाख युवाओं को भविष्य का स्किल बूस्ट
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान—जल्द होगा डेटा सेंटर का भूमि पूजन
AI स्किलिंग मिशन राजस्थान से शुरू, पूरे देश के युवाओं को होगा फायदा
डिजिफेस्ट 2026 में AI, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल भरोसे पर फोकस
विजय श्रीवास्तव/नवीन सक्सेना
जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर अब डिजिटल इंडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की नई पहचान बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के जेईसीसी में आयोजित ‘राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026’ के उद्घाटन सत्र में नेशनल एआई लिटरेसी प्रोग्राम, राजस्थान एआई-एमएल पॉलिसी 2026, आईस्टार्ट लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, राजस्थान एवीजीसी-एक्सआर पोर्टल तथा राजस्थान एआई पोर्टल का शुभारंभ किया।
इन पहलों के माध्यम से राज्य में एआई आधारित शिक्षा, स्टार्टअप्स, शोध, कौशल विकास और डिजिटल गवर्नेंस को नई गति मिलेगी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के उभरते हुए क्षेत्रों में नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि तकनीक का प्रभावी उपयोग ही भविष्य के विकास और नागरिकों को सशक्त बनाने का आधार है और राजस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार, निवेश और सुशासन का अग्रणी केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जयपुर में बनेगा सबसे बड़ा डेटा सेंटर, 10 लाख युवाओं को देंगे प्रशिक्षण
राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026’ में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि जयपुर में एक बड़ा डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसका जल्द भूमि पूजन होगा। इसके साथ ही AI स्किलिंग के तहत 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का राष्ट्रीय कार्यक्रम भी राजस्थान से शुरू कर दिया गया है। (union-minister-vaishnavs-big-announcement-jaipur-to-become-ai-data-hub-10-youth-to-be)
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 7 जनवरी, बुधवार, 2026
केंद्रीय मेंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 के तहत AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की थीम “AI—सबकी पहुंच में, सबके लिए” रखी गई। उन्होंने कहा कि जयपुर डेटा सेंटर से स्टार्टअप्स, IT इंडस्ट्री और युवाओं को बड़े स्तर पर अवसर मिलेंगे। साथ ही लघु उद्योग भारती के माध्यम से 5 हजार युवाओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
वैष्णव ने बताया कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के AI इंडेक्स में भारत को टॉप-3 देशों—अमेरिका और चीन के साथ—शामिल किया गया है। यह भारत की AI रिसर्च, इनोवेशन और डेवलपमेंट में बढ़ती ताकत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जैसे मोबाइल, इंटरनेट, 5G और सेमीकंडक्टर में तेजी आई, उसी तरह अब AI की स्केलिंग बड़े स्तर पर होगी।
read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में जन AI राउंडटेबल और ऐतिहासिक MoU
मोबाइल की तरह AI बनेगा आम जरूरत
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि AI अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगा। जितिन प्रसाद ने कहा- भारत में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत कम समय में जिस स्तर तक पहुंचा है, वह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। यह केंद्र सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने AI के क्षेत्र में निवेश का फैसला किया है। गांव-गांव, हर हाथ में मोबाइल की तरह AI भी आम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनेगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
read also:श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज जम्मू की मान्यता रद्द, जानें अब MBBS
साइबर सिक्योरिटी, डीपफेक और डिजिटल भरोसा
जितिन प्रसाद ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी, डीपफेक और मिसइन्फॉर्मेशन बड़ी चुनौतियां हैं। जितिन प्रसाद ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी और साइबर थ्रेट आज सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार ऐसे सभी कदम उठा रही है, जिससे जनता किसी भी तरह के साइबर खतरे का शिकार न बने। इसके साथ ही डिजिटल लिटरेसी पर भी जोर दिया जा रहा है, क्योंकि AI के इस्तेमाल के लिए डिजिटल लिटरेसी जरूरी होगी। आने वाले समय में AI का इस्तेमाल एसेंशियल हो जाएगा।
read also:निवेश-भरोसा-भविष्य: डिजिफेस्ट 2026: स्टार्टअप्स को सक्सेस का नया रोडमैप
भारत एक विविधताओं वाला देश है, जहां धर्म, जाति, खान-पान और रहन-सहन अलग-अलग है। ऐसे में गलत सूचना समाज को नुकसान पहुंचा सकती है। सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है। उद्योग जगत से कंसल्टेंसी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो प्लेटफॉर्म AI से तैयार कंटेंट या डीपफेक कैरी करते हैं, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे साफ तौर पर बताएं कि यह कंटेंट AI जनरेटेड है।।
राजस्थान की नई AI-ML पॉलिसी 2026 लॉन्च
कार्यक्रम में राजस्थान AI-ML पॉलिसी 2026 लॉन्च की गई। इसके तहत लोकल स्टार्टअप्स, AI इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ने पर फोकस रहेगा। सरकार का फोकस है कि आम लोगों तक AI आधारित सेवाएं आसान और सुलभ तरीके से पहुंच सकें।
आयोजन में नेशनल AI लिटरेसी प्रोग्राम, iStart LMS,राजस्थान एवीजीसी-एक्सआर पोर्टल,राजस्थान AI पोर्टल सहित कई डिजिटल पहलें शुरू की गईं। होलोग्राफी के जरिए गूगल, IIT दिल्ली, NLU जोधपुर समेत कई संस्थानों के साथ MoU भी साइन किए गए।
—————————–
#JaipurDataCenter, #AISkilling, #RajasthanDigifest2026, #AshwiniVaishnaw, #AIForAll, #DigitalIndia, #TechNews, Jaipur Data Centre, AI Skilling, Ashwini Vaishnav, Rajasthan Digifest 2026, AI Impact Conference, Stanford AI Index, AI-ML Policy 2026, दूसरी खबर
