केंद्रीय बजट विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप- दिया कुमारी

केंद्रीय बजट विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप- दिया कुमारी

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक गेम-चेंजर साबित होगी

केंद्रीय बजट पर उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी की प्रतिक्रिया

गया के विष्णुपाद मंदिर और बौधगया के महाबोधि मंदिर कॉरिडोर काशी-विश्वनाथ की तर्ज पर

 

जयपुर। उप मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसानों, महिलाओं, युवा औऱ गरीब को ध्यान में रख कर बनाया गया 2024-25 का केन्द्रीय बजट, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का रोड मैप है। उन्होने कहा कि यह देश के सभी वर्गों की आशाओं पर खरा उतरने वाला बजट है।

Read also : विरासत प्रबंधन को टेक्नोलॉजी नये आयाम दे रही है – दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री ने बजट घोषणों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि महिला और बालिकाओं के लिए केन्द्रीय बजट में 3लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की भी घोषणा की गई है, जिसके अन्तर्गत 25000 गांवों तक रोड बनायी जायेगी।

गया के विष्णुपाद मंदिर और बौधगया के महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का कायाकल्प

गया के विष्णुपाद मंदिर और बौधगया के महाबोधि मंदिर कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकसित करने, राजगीर और नालंदा को विकसित करने की घोषणा की भी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये दोनों कॉरिडोर, देश-विदेश से श्रृद्धालुओं औऱ पर्यटकों को भारत की ओर आकर्षित करेंगे।

Read also : केंद्रीय बजट में किसके लिए क्या, लोकसभा में बजट 2024-25

बजट में कौशल विकास-रोजगार बढ़ाने पर फोकस 

दिया कुमारी ने कहा कि केन्द्रीय बजट में रोज़गार और कौशल विकास के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी के साथ-साथ छोटे और मध्यम उद्योगों और मध्यम वर्ग के लिए भी कई घोषणाएँ की गयी है। देश में युवाओं को अगले पाँच साल में कौशल विकास के विभिन्न अवसर प्राप्त होगे और एक करोड़ युवाओं को देश के टॉप 500 कपंनियों में इंटर्नशिप करने का मौक़ा मिलेगा। 

Read also : उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में अवैध निर्माण होगा सीज…!.

पीएम सूर्यघर योजना साबित होगी गेम चेंजर

दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से एक करोड़ परिवारों को मुफ़्त बिजली देने की योजना एक गेम-चेंजर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से देश में ग्रीन-डेवलपमेंट की संकल्पना साकार होगी।

Read also : सरकार कैसे जुटाती है एक रुपया, कहां करती है खर्च

केन्द्र सरकार की नौ प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करते इस बजट से अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों कृषि, उद्योग, सेवाओं आदि में सतत् सुधार होगा और देश के विकास की दर में बढ़ोतरी होगी। उन्होने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com