
UGC नेट जून 2024 की परीक्षा रद्द, अभ्यर्थियों को मिलेंगे बोनस अंक…!
यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा रद्द
शिक्षा मंत्रालय का बयान, जल्द करवाई जाएगी एक नई परीक्षा
मामले की जांच को सौंपा गया सीबीआई को
दिल्ली। यूजीसी नेट (UGC NET) जून 2024 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 जून को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। एनटीए ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।
Read also: लोक गीत-संगीत व वाद्य यंत्रों को सहेजता राजस्थान पर्यटन
शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि “परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए।”
Read also: 11 लाख पेंशनर्स की जान के पीछे पड़ी है राज्य सरकार…!
मंत्रालय के बयान में ये भी कहा गया कि “अब एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से अभ्यर्थियों के साथ शेयर की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है।