
उदयपुर में पर्यटन का नया रिकॉर्ड: होटल-रिसॉर्ट्स में 90 % से अधिक ऑक्युपेंसी, रोज आ रहे 20000 से ज्यादा पर्यटक…
पर्यटन-उत्सव के चलते लेकसिटी होटल्स भरभरा रही
गुजराती परिवारों का तेज आगमन, रोप-वे पर आधा घंटा इंतज़ार
विभागीय लक्ष्य उदयपुर को 24-घंटे डेस्टिनेशन बनाने का
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,dusrikhabar.com। दीपावली और हफ्ते के अंत की छुट्टियों के मेल से राजस्थान की “लेक सिटी” में पर्यटन का उछाल आया है। होटल-रिसॉर्ट्स में लगभग 90 % से अधिक ऑक्युपेंसी देखने को मिल रही है, वहीं प्रतिदिन 20 हजार से ज़्यादा टूरिस्ट शहर के प्रमुख आकर्षण स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।
read also:गोवर्धन पूजा पर CM भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना
इस वर्ष दीपावली सीज़न के साथ बड़ी-छुट्टियों के मिलाप ने उदयपुर को पर्यटन की उभरती लहर दीहला दी। होटल-रिसॉर्ट्स में लगभग 90 % से ज़्यादा कमरा बुक होने की जानकारी मिली है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में टूरिस्ट-फुटफॉल तेजी से बढ़ रही है।
विशेष रूप से गुजरात से आए हुए परिवारों का ज़ोरदार आगमन हुआ है। लाभ पंचमी के बाद गुजरात से “श्रीनाथजी दर्शन + उदयपुर ट्रिप” का ट्रेंड इस बार भी जोर पकड़ रहा है। प्रदेश में गुजराती नम्बर प्लेटों वाली कारें प्रमुख पर्यटन स्थलों में नजर आ रही हैं।
read also:(कैपिटल ऑफ द बाइसिकल) एम्सटर्डम की साइकिल संस्कृति: सेहत, पर्यावरण और जीवनशैली का उत्कृष्ट उदाहरण…
रोप-वे व प्रमुख स्थलों पर भीड़:
सिटी-पैलेस, फतेहसागर, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़, करणीमाता तथा नीमच माता जैसे स्थानों पर इस समय टूरिस्ट की भारी भीड़ देखी जा रही है। उदाहरण के लिए, करणीमाता रोप-वे व नीमच माता रोप-वे पर लगभग आधा घंटा प्रतीक्षा करने की स्थिति बन गई है। प्रतिदिन दोनों रोप-वे पर लगभग 1 200–1 500 पर्यटक आ रहे हैं।
read also:मुस्लिम लड़कियों को किस तरह जिहाद की ट्रेनिंग दे रहे लश्कर-जैश? देखें
पर्यटन विभाग की प्रतिक्रिया:
राजस्थान पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि “लेकसिटी में पर्यटक क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य उदयपुर को 24-घंटे डेस्टिनेशन बनाना है।” विभाग नए-आकर्षण तथा इवेंट्स लाने की दिशा में सक्रिय है।
इस पर्यटन उछाल ने आर्थिक दृष्टि से होटल-व्यवसाय तथा स्थानीय सेवा क्षेत्र को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन दिया है। हालांकि, इस बढ़ती भीड़ के साथ-साथ ट्रैफिक जाम और स्थानों पर अधिक वेटिंग जैसी चुनौतियाँ भी सामने आ रही हैं। पर्यटन-संख्या में वृद्धि अत्यंत उत्साहवर्धक है, लेकिन मोटे तौर पर इस वृद्धि को टिकाऊ एवं सम्यक् रूप में प्रबंधित करना आवश्यक रहेगा।
——–
Udaipur Tourism, Lake City Hotel Occupancy, Udaipur Ropeway Tourist, Rajasthan Hotel Business, Gujarati Tourist Udaipur, #UdaipurTourism, #LakeCityIndia, #HotelOccupancyUdaipur, #TouristInflux, #RajasthanTravel, #WeekendGetaway, #RopewayUdaipur,
