उदयपुर में पर्यटन का नया रिकॉर्ड: होटल-रिसॉर्ट्स में 90 % से अधिक ऑक्युपेंसी, रोज आ रहे 20000 से ज्यादा पर्यटक…

उदयपुर में पर्यटन का नया रिकॉर्ड: होटल-रिसॉर्ट्स में 90 % से अधिक ऑक्युपेंसी, रोज आ रहे 20000 से ज्यादा पर्यटक…

पर्यटन-उत्सव के चलते लेकसिटी होटल्स भरभरा रही

गुजराती परिवारों का तेज आगमन, रोप-वे पर आधा घंटा इंतज़ार

विभागीय लक्ष्य उदयपुर को 24-घंटे डेस्टिनेशन बनाने का

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। दीपावली और हफ्ते के अंत की छुट्टियों के मेल से राजस्थान की “लेक सिटी” में पर्यटन का उछाल आया है। होटल-रिसॉर्ट्स में लगभग 90 % से अधिक ऑक्युपेंसी देखने को मिल रही है, वहीं प्रतिदिन 20 हजार से ज़्यादा टूरिस्ट शहर के प्रमुख आकर्षण स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।

read also:गोवर्धन पूजा पर CM भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना

इस वर्ष दीपावली सीज़न के साथ बड़ी-छुट्टियों के मिलाप ने उदयपुर को पर्यटन की उभरती लहर दीहला दी। होटल-रिसॉर्ट्स में लगभग 90 % से ज़्यादा कमरा बुक होने की जानकारी मिली है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में टूरिस्ट-फुटफॉल तेजी से बढ़ रही है।
विशेष रूप से गुजरात से आए हुए परिवारों का ज़ोरदार आगमन हुआ है। लाभ पंचमी के बाद गुजरात से “श्रीनाथजी दर्शन + उदयपुर ट्रिप” का ट्रेंड इस बार भी जोर पकड़ रहा है। प्रदेश में गुजराती नम्बर प्लेटों वाली कारें प्रमुख पर्यटन स्थलों में नजर आ रही हैं।

read also:(कैपिटल ऑफ द बाइसिकल) एम्सटर्डम की साइकिल संस्कृति: सेहत, पर्यावरण और जीवनशैली का उत्कृष्ट उदाहरण…

रोप-वे व प्रमुख स्थलों पर भीड़:

सिटी-पैलेस, फतेहसागर, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़, करणीमाता तथा नीमच माता जैसे स्थानों पर इस समय टूरिस्ट की भारी भीड़ देखी जा रही है। उदाहरण के लिए, करणीमाता रोप-वे व नीमच माता रोप-वे पर लगभग आधा घंटा प्रतीक्षा करने की स्थिति बन गई है। प्रतिदिन दोनों रोप-वे पर लगभग 1 200–1 500 पर्यटक आ रहे हैं।

read also:मुस्लिम लड़कियों को किस तरह जिहाद की ट्रेनिंग दे रहे लश्कर-जैश? देखें

पर्यटन विभाग की प्रतिक्रिया:

Shikha Saxena, Deputy Director, Tourism Department, Udaipurराजस्थान पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि “लेकसिटी में पर्यटक क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य उदयपुर को 24-घंटे डेस्टिनेशन बनाना है।” विभाग नए-आकर्षण तथा इवेंट्स लाने की दिशा में सक्रिय है।

इस पर्यटन उछाल ने आर्थिक दृष्टि से होटल-व्यवसाय तथा स्थानीय सेवा क्षेत्र को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन दिया है। हालांकि, इस बढ़ती भीड़ के साथ-साथ ट्रैफिक जाम और स्थानों पर अधिक वेटिंग जैसी चुनौतियाँ भी सामने आ रही हैं। पर्यटन-संख्या में वृद्धि अत्यंत उत्साहवर्धक है, लेकिन मोटे तौर पर इस वृद्धि को टिकाऊ एवं सम्यक् रूप में प्रबंधित करना आवश्यक रहेगा।

read also:पिता का वैक्स स्टेच्यू देख भावुक हुईं दीया कुमारी: नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में प्रदर्शित हुई भवानी सिंह की प्रतिमा, बोलीं- लगा सामने पिताजी खड़े हैं

——– 

Udaipur Tourism, Lake City Hotel Occupancy, Udaipur Ropeway Tourist, Rajasthan Hotel Business, Gujarati Tourist Udaipur, #UdaipurTourism, #LakeCityIndia, #HotelOccupancyUdaipur, #TouristInflux, #RajasthanTravel, #WeekendGetaway, #RopewayUdaipur,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com