
उदयपुर: गोगुंदा पुलिस ने पकड़ी 1100 किलो चांदी, 5 संदिग्ध हिरासत में, 11 करोड़ से अधिक की कीमत
बिना नंबर प्लेट वाले वाहन से चांदी की तस्करी,11 करोड़ से अधिक की 1100 किलो चांदी पकड़ी पकड़ी
अहमदाबाद से जयपुर ले जाई जा रही थी तस्करी कर भारी मात्रा में चांदी
GST और आयकर विभाग कर रहे दस्तावेजों की जांच
पुलिस कर रही दो पहलुओं पर मामले की जांच बिना नम्बर प्लेट और अहमदाबाद से जयपुर जाना था तो गोगुंदा हाईवे टोल प्लाजा रूट पर क्यों आया ट्रक
उदयपुर/गोगुंदा, (dusrikhabar.com)। प्रदेश में देर रात नाकाबंदी के दौरान गोगुंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध कैश वैन से 1100 किलो चांदी बरामद की है। इस वैन में मौजूद 5 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक गनमैन भी शामिल है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये चांदी अहमदाबाद से जयपुर ले जाई जा रही थी, लेकिन गोगुंदा हाईवे का रूट संदिग्ध पाया गया। वाहन पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे पुलिस को शक हुआ और पूछताछ शुरू हुई।
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर गोगुंदा टोल प्लाजा पर रात 3 बजे नाकाबंदी की गई थी। एक कैश वैन जैसी जाली लगी वैन बिना नंबर प्लेट के दिखाई दी, जिसे रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालक ने दस्तावेज पेश किए, जिनमें 1100 किलो चांदी का जिक्र था। लेकिन रूट मैप और जवाब संदिग्ध पाए गए, क्योंकि यह मार्ग अहमदाबाद से जयपुर के लिए सामान्य नहीं है।
चांदी की कीमत दस्तावेजों के अनुसार 11 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को सूचना दी है, जो दस्तावेजों की वैधता की जांच कर रहे हैं।
चांदी की तस्करी और टैक्स चोरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि पूर्व में भी इस तरह के मार्गों और तरीकों से सोना-चांदी जयपुर पहुंचाया जाता रहा है। वर्ष 2017 में भी उदयपुर के टीडी क्षेत्र में इसी प्रकार का मामला सामने आया था, जहां वाहन को रोककर 3 करोड़ की लूट हुई थी।
फिलहाल जांच जारी है, और संबंधित विभागों की पुष्टि के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Gogunda Police Silver Seizure, Udaipur Silver Smuggling, 1100 Kg Silver Caught, Ahmedabad to Jaipur Silver Route, Silver Smuggling India, GST Raid, Income Tax Raid, Rajasthan Police Action, Illegal Silver Transport, #GogundaPolice, #SilverSmuggling, #1100KgSilver, #UdaipurNews, #RajasthanPoliceAction, #GSTInvestigation, #IncomeTaxRaid, #AhmedabadToJaipur, #IllegalSilverTransport, #JewelleryTrade