76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव में भीड़ नहीं जुटा पाया उदयपुर जिला प्रशासन, चुनिंदा लोग, स्कूली बच्चे पहुंचे…

76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव में भीड़ नहीं जुटा पाया उदयपुर जिला प्रशासन, चुनिंदा लोग, स्कूली बच्चे पहुंचे…

रत्नागिरी की हरियाली में बसी ‘मां’ की याद: उदयपुर में मनाया गया 76वां वन महोत्सव…

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से गूंजा रत्नागिरी, 650 पौधों का एक साथ रोपण

कभी बंजर थी रत्नागिरी पहाड़ी, अब बन रही स्मृति वन और ऑक्सीजन पॉकेट

उदयसागर झील ओवरफ्लो, विधायक ने विधिवत पूजन कर गेट खोले, लोगों को अलर्ट किया गया

रत्नागिरी की पहाड़ी पर फीका-फीका सा नजर आया जिला स्तरीय वन महोत्सव

 

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com) हरियाली तीज और वन संरक्षण के पर्व को यादगार बनाते हुए उदयपुर के रत्नागिरी पहाड़ी पर 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित किया गया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 650 पौधों का सामूहिक रोपण कर धरती को हरियाली की चादर ओढ़ाई गई। रिमझिम फुहारों और जनता के उत्साह ने कार्यक्रम को एक जीवंत संदेश दिया—प्रकृति और भावनाओं का सुंदर संगम।

read also:28 जुलाई 2025: श्रावण का तीसरा सोमवार और विनायक चतुर्थी का महासंयोग, जानिए आज का पंचांग और अपना भाग्यांक

इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिले के प्रभारी सचिव टी. रविकांत, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी सहित अनेक अधिकारी, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे। सभी ने अपने हाथों से पौधे रोपे और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur…

76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव में उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, विधायक फूल सिंह और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी

एक पेड़ मां के नाम का संदेश साकार

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के हरित भविष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। जिले के प्रभारी सचिव टी रविकांत ने कहा कि “मां के नाम एक वृक्ष, जीवन के नाम एक संकल्प” की टैगलाइन के साथ हरियालो राजस्थान की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

read also:वन महोत्सव में उदयपुर होटल इंडस्ट्री ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प…

रत्नागिरी पहाड़ी को ऑक्सीजन पॉकेट के रूप में किया विकसित

समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहर के मध्य स्थित रत्नागिरी पहाड़ी की हरियाली सभी का मन मोह लेती है। इस पर स्मृति वन विकसित किया जाना चाहिए जहां आमजन अपने प्रिय जनों की याद एवं शुभ अवसर पर उनके नाम का पौधारोपण कर सके। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने अपने संबोधन में कहा कि पहले यह पहाड़ी बंजर थी जिसे एक ऑक्सीजन पॉकेट के रूप में विकसित किया गया है।

फीका रहा वन महोत्सव

उदयपुर जिला प्रशासन जिला स्तरीय आयोजन में लोगों को नहीं जुटा पाया, रत्नागिरी की पहाड़ी पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस समारोह में कुछ विभागों के केवल चुनिंदा लोग और स्कूली बच्चे ही शामिल हुए जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे इस आयोजन में उदयपुर की चमक फीकी नजर आई। 

read also:तीज महोत्सव में रंग-बिरंगी छटा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्राफ्ट एंड फूड मेले का किया उद्घाटन

कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, प्रभारी सचिव टी रविकांत, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवल रमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, उपवन संरक्षक मुकेश सैनी व अजय चित्तौड़ा, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर उड़िया के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, भुवाणा सरपंच मोहनलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन ने किया।

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur… school students

यूडीए आयुक्त ने बताया कि पहले यह क्षेत्र बंजर था लेकिन अब 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 35,000 से अधिक पौधों के साथ यह पहाड़ी हरित ओवर से भर चुकी है। यहां स्मृति वन बनाने की योजना पर भी चर्चा की गई ताकि लोग खास अवसरों पर अपनों की स्मृति में पौधे लगा सकें।

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur…

रत्नागिरी का हरियाली सफर

रत्नागिरी पहाड़ी एक समय पूरी तरह वीरान और उजाड़ थी। गुलाबचंद कटारिया के निर्देश और यूआईटी के प्रयासों से यहां विकास की नींव रखी गई। बाउंड्री वॉल, वॉकिंग ट्रेल, बारादरी, टॉयलेट ब्लॉक और ड्रिप इरिगेशन जैसे आधुनिक संसाधनों से यह पहाड़ी एक ऑक्सीजन पॉकेट में बदल चुकी है। वर्तमान में यह क्षेत्र ना केवल पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण है, बल्कि जनभागीदारी का प्रतीक भी बन गया है।

read also:‘धनखड़ को फोन किया जाता है बड़े मंत्री द्वारा, इस्तीफा दीजिए या फिर…’, 21 जुलाई के सियासी क्लाइमैक्स की कहानी… आखिर धनखड़ से क्या नुकसान था?

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur…

उदयसागर झील का जलस्तर 22 फीट के पार, अलर्ट जारी

उदयपुर की प्रमुख झील उदयसागर रविवार दोपहर 3:40 बजे ओवरफ्लो हो गई। विधायक फूलसिंह मीणा ने पूजन कर विधिवत रूप से झील के गेट खोले। झील से 70.01 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जल संसाधन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। एसई मनोज जैन और अधीक्षण अभियंता महेश चौधरी ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

————————

रत्नागिरी पहाड़ी, वन महोत्सव उदयपुर, एक पेड़ मां के नाम, उदयसागर झील ओवरफ्लो, पौधारोपण अभियान, हरियाली तीज, जल संसाधन विभाग उदयपुर, #UdaipurNews, #VanMahotsav2025, #GreenRajasthan, #EkPedMaaKeNaam, #UdaySagarOverflow, #EnvironmentAwareness, #RajasthanNews, #RatnagiriHill, #PlantationDrive, #HaritUdaipur,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com