दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम, ओम बिरला ने किया उद्घाटन…

दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम, ओम बिरला ने किया उद्घाटन…

दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा ने नए भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में बदलाव देखा है – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

 

दिल्ली, (dusrikhabar.com) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली विधान सभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्य भाषण दिया तथा दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में दिल्ली सरकार के मंत्री तथा दिल्ली विधान सभा के सदस्य शामिल हुए । लोकसभा अध्यक्ष ने दिल्ली के विधायकों से दिल्ली विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का आग्रह किया।  

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि सदन में गतिरोध नहीं होना चाहिए, असहमति को सार्थक संवाद के साथ गरिमापूर्ण तरीके से व्यक्त किया जाना चाहिए।  नई सरकार से जनता की अपेक्षायें और आकांक्षाएं बहुत अधिक हैं। दिल्ली की जन प्रतिनिधि की जवाबदेही समस्त दिल्लीवासियों के प्रति है, लेकिन उनके कार्यों पर पूरे देश की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर जनप्रतिनिधि बनने के लिए जन प्रतिनिधि के पास संविधान के प्रावधानों का, सभा के नियमों और प्रक्रियाओं का व्यापक ज्ञान होना चाहिए। वे सदन की चर्चाओं में अधिक से अधिक हिस्सा लें।

ओम बिरला ने विधानसभा के सदस्यों से कहा कि जनप्रतिनिधि की बड़ी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए उनकी कार्य क्षमता और दक्षता बढ़नी चाहिए, सदन में प्रश्न काल और सदन के अन्य सभी विधायी उपकरणों का बड़ा महत्व है। सदस्य उनका लाभ तभी उठा पाएंगे जब उनको सदन की नियम प्रक्रिया की पूरी जानकारी होगी। 

बिरला बोले- समितियां मिनी असेंबली के रूप में काम करती हैं। सदस्य इनकी बैठकों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें, संसदीय लोकतंत्र में प्रतिपक्ष की भूमिका सकारात्मक एवं रचनात्मक होनी चाहिए। लोकतंत्र की नींव संवाद और सहमति पर आधारित है। उन्होंने यह भी कहा कि एक श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि बनने में संवाद, संपर्क, सह-अनुभूति और समाधान आपके मूल मंत्र हैं। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com