
राजस्थान पर्यटन विभाग में 7 अफसरों का तबादला/ पदस्थापन…
राजस्थान पर्यटन विभाग में तबादलों और पोस्टिंग का दौर
पर्यटन विभाग में 7 अफसरों का तबादला/ पदस्थापन
बुधवार देर शाम जारी हुई तबादला/पदस्थापन सूची
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान पर्यटन विभाग में बुधवार को तबादलों और पदस्थापन का दिन रहा। पर्यटन विभाग के सात अफसरों को यहां-वहां किया गया। इन अफसरों में तीन का तबादला हुआ वहीं चार अफसरों को रिक्त पदों पर पदस्थापित किया गया।

सुश्री सुमित सरोच, संयुक्त निदेशक, पर्यटन।
किसका कहां हुआ तबादला?
तबादलों मेंं संयुक्त निदेशक सुश्री सुमित सरोच का तबादला निदेशायल पर्यटन विभाग, जयपुर से वर्तमान पद के विरुद्ध कार्यव्यवस्था में क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उदयपुर किया गया है। लेकिन आइफा अवॉर्ड्स के चलते उनके तबादला आदेश 10 मार्च 2025 के बाद से प्रभावी होंगे तब तक सुमिता सरोच पर्यटन निदेशालय जयपुर में ही कार्यरत रहेंगी।
वहीं सहायक निदेशक कृष्ण कुमार को पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर से क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय अजमेर तबादला कर भेजा गया तो सहायक निदेशक विवेक जोशी को पर्यटक स्वागत केंद्र उदयपुर से तबादला कर पर्यटक स्वागत केंद्र चित्तौड़गढ़ लगाया गया है।
किसे कहां मिला पदस्थापन?
बुधवार देर शाम जारी तबादला/पदस्थापन आदेश के अनुसार विभाग में ट्रेनिंग पूरी कर चुके नए अफसरों को भी पदस्थापित किया गया। इनमें महेश कुमार व्यास को प्रथम नियुक्ति पर सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केंद्र बीकानेर, सुश्री दिव्यानी वरड़िया को प्रथम नियुक्ति पर सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केंद्र, उदयपुर, कमलेश्वर सिंह को प्रथम नियुक्ति पर सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर और हिमांशु मेहरा को प्रथम नियुक्ति पर सहायक निदेशक निदेशालय पर्यटन विभाग, जयपुर में पदस्थापित किया गया है।
बुधवार को संयुक्त शासन सचिव मोहम्मद अबुबक्र ने तबादला/पदस्थापन सूची जारी की। हाालंकि बुधवार दोपहर में ही तबादलों को लेकर बधाई का दौर जारी रहा। निदेशालय में अफसर एक-दूसरे को तबादलों की बधाई दे रहे थे वहीं कुछ अफसर पदस्थापन के बाद वरिष्ठ अफसरों से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाते नजर आए। जानकार सूत्रों के अनुसार यह तबादला सूची अफसरों से चाही गई पोस्टिंग के निवेदन स्वीकार कर जारी की गई है।

तबादला सूची पर्यटन विभाग
वरिष्ठ अफसरों को तबादला सूची का इंतजार
वहीं विभाग में वरिष्ठ अफसरों को भी तबादला सूची का इंतजार है जिसमें कुछ RAS अफसरों को प्रमोशन मिलेगा और उनका प्रमोशन के साथ तबादला भी हो सकता है। पिछले दिनों इन अफसरों ने सचिवालय से लेकर दिल्ली तक काफी दौड़-धूप की है, जिसका जल्द ही परिणाम जारी होगा।