
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले शुरू, 18अगस्त से आवेदन आमंत्रित
शिक्षा विभाग ने लिया तबादले करने का निर्णय
18 अगस्त से 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे शिक्षक
बीकानेर। प्रदेश में थर्ड ग्रेड शिक्षकों का लंबे समय से तबादलों को लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। प्रदेश के तकरीबन सवा लाख शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकार ने तबादलों से रोक हटाकर खुशखबरी दी है। शिक्षा विभाग ने अब थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले करने का निर्णय लिया है। खुद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में टविटर पर जानकारी साझा की। शिक्षक 18 से 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन की किए जाएंगे। 18 अगस्त तक सुबह 10 बजे से 25 अगस्त रात 12 बजे तक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में ऐसे थर्ड ग्रेड शिक्षक कार्यरत हैं जो सालों से अपने गृह जिले में जाने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिक्षामंत्री और शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रतिबंधित जिलों से तबादले होंगे या नहीं। इतना ही नहीं शिक्षा सेवा नियमों में हुए बदलाव के बाद अब जिला परिषद में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक अब शिक्षा विभाग में आ सकेंगे।

शिक्षकों के तबादलों को लेकर आदेश जारी
उल्लेखनीय है कि शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा लगातार कहते आ रहे थे कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले तबादला नीति लागू किए जाने के बाद ही किए जाएंगे लेकिन अब जबकि इन शिक्षकों से भी आवेदन मांगे गए हैं तो यह तय है कि तबादले बिना तबादला नीति लागू किए ही किए जाने हैं।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट शालादर्पण पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए जो लिंक दिया जाएगा उस पर क्लिक कर शिक्षकों को अपनी जानकारी भरनी होगी। शिक्षामंत्री ने स्पष्ट कहा है कि रिक्त सीट और जरूरत के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे।
