
सात IAS अफसरों का तबादला
तीन IAS अफसरों को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार
जयपुर। राजस्थान में प्रशासनिक पदों पर सात अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। प्रदेश के सात IAS अफसरों को तबादला कर दूसरे विभागों में भेजा गया। कार्मिक विभाग ने जारी की तबादला सूची।
इन IAS अफसरों के हुए तबादले
IAS महेंद्र सोनी, एचसीएम रीपा
IAS कुमार पाल गौतम, आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल
IAS ओम प्रकाश कसेरा, आबकारी आयुक्त, उदयपुर
IAS टीकमचंद बोहरा, कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट शाहपुरा
IAS बाबूलाल गोयल, आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर
IAS हनुमानमल ढाका प्रबंधन निदेशक, राजफैड, जयपुर
IAS डॉ. मंजू, संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग, जयपुर का हुआ तबादला।
यह भी पढ़ें:‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी!
इन्हें अतिरिक्त कार्यभार
आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य का अतिरिक्त कार्यभार, आईएएस कुमार पाल गौतम को कार्यकारी निदेशक रूडसीको का अतिरिक्त कार्यभार और आईएएस ताराचंद मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर का सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार।
