मुख्य बस्सी रोड़ पर मड हट्स रिर्जोट के साथ खुलेगी परम्परागत सरस ढाणी…

मुख्य बस्सी रोड़ पर मड हट्स रिर्जोट के साथ खुलेगी परम्परागत सरस ढाणी…

मड हट्स रिर्जोट के साथ परम्परागत सरस ढाणी खोलने की तैयारी

जयपुर के जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित सरस पार्लर की तर्ज पर बनेगा अत्याधुनिक सरस कैफे

आरसीडीएफ प्रशासक और प्रबंधक श्रुति भारद्वाज ने किया मौका मुआयना

जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सरस पार्लर की तर्ज पर खुलेगा कैफे 

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। आगरा-जयपुर रोड़ मुख्य बस्सी चक मोड़ पर मड हट्स के साथ सरस ढ़ाणी और जवाहर लाल नेहरु मार्ग की तर्ज पर अत्याधुनिक सरस कैफे बनाया जायेगा जो परम्परागत ग्रामीण परिवेश और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम होगा। यहां आने वाले लोगों को न केवल परम्परागत ग्रामीण राजस्थानी वातावरण और लोक संस्कृति का अनुभव मिलेगा बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरस कैफे में खाने-पीने के लिये दूध और दूध से बने स्वच्छ, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक दुग्ध उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

RCDF और जयपुर डेयरी की संयुक्त परियोजना “सरस ढाणी”

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आरसीडीएफ और जयपुर डेयरी की इस संयुक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खान-पान, परम्परागत वास्तुकला और ग्रामीण जीवन शैली को बढ़ावा देना है।

सरस कैफे में जहां आर्गनिक फूड सहित शुद्व और देसी व्यंजन मिलेंगे, वहीं रिर्जोटनुमा सरस ढ़ाणी में परम्परागत और अत्याधुनिक सुविधाओंयुक्त मड हट्स तैयार की जायेंगी जिनमें आगन्तुक ठहर कर शुद्व हवा, स्वच्छ वातावरण और ग्रामीण खान-पान का आनन्द उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह नया आर्कषण न केवल पर्यटकों और शहरवासियों के लिये एक शानदार अनुभव होगा बल्कि इसमें स्थानीय कारीगरों, किसानों और स्वंय सहायता समूहों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

रिर्जोटनुमा सरस ढ़ाणी में राजस्थानी देसी भोजन की व्यवस्था

मड हट्स में ठहरने वाले पर्यटकों को न केवल परम्परागत राजस्थानी व्यंजन जैसे खींचड़ा, बाजरे की रोटी, देसी छाछ-राबड़ी आदि उपलब्ध होंगे बल्कि उन्हें परम्परागत ग्रामीण परिवेश में दुग्ध उत्पादन, पशुपालन और गाय-भैसों की देखभाल जैसी जीवन शैली से भी रुबरु कराया जायेगा।

मड हट्स की प्रतीकात्मक फोटो। सोजन्य डिजिटल प्लेटफार्म।

उन्होंने बताया कि बस्सी रोड़ पर पंचायत समिति एसडीएम ऑफिस के सामने आरसीडीएफ की इकाई फ्रोजन सीमन बैंक की जमीन पर सरस कैफे बनाया जायेगा। इसकी तैयारियां शुरु कर दी गई है और उद्घाटन की घोषणा जल्दी ही की जावेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com