होटल खासा कोठी में पर्यटकों ने मनाई रंगों-खुशियों-उमंगों की होली

होटल खासा कोठी में पर्यटकों ने मनाई रंगों-खुशियों-उमंगों की होली

जयपुर की होटल खासा कोठी में हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों ने जमकर खेली होली

देशी गीतों पर किया डांस, मटका दौड़ और साफा बाँधने की प्रतियोगिता में की सहभागिता

उपनिदेशक पर्यटन,उपेन्द्र सिंह शेखावत बोले- रंगों से सराबोर है आज राजस्थान

जयपुर,(dusrikhabar.com)। धुलंडी (रंग उत्सव) के अवसर पर शुक्रवार को जयपुर में स्टेशन रोड स्थित होटल खासा कोठी परिसर में सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित रंग उत्सव में खूब जमकर होली खेली और डांस किया।

उपेंद्र सिंह शेखावत।

जयपुर पर्यटक स्वागत केंद्र के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शेखावत ने बताया कि इस रंग उत्सव में लगभग तीन हजार विदेशी पर्यटकों ने राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर नाचते हुए सूखे रंगों से होली खेली। भारतीय परिधान कुरता पजामा पहनकर विदेशी पर्यटक होली खेलते हुए दिखाई दिए।

पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि इस अवसर पर कई विशेष गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई जिनमें विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता की। इसमें प्रमुख रूप से मटका दौड़ और साफा बाँधने की प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता कर खूब लुत्फ़ उठाया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में रंगों से खेलने की व्यवस्था के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिससे राजस्थान की लोक संस्कृति साकार हुई। इस अवसर पर राजस्थान के लोक रंगों में सराबोर गीतों की बौछार हुई। रंगों की बौछार और देशी लोक गीतों की धमाल पर विदेशी पर्यटक खूब थिरके। रंगों के इस त्यौहार के प्रति विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह देखते ही बन रहा था। विदेशी पर्यटकों ने हैप्पी होली कहकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और बधाईयां दी।

उल्लेखनीय है कि धुलंडी उत्सव (रंगों का त्योहार) पूरे भारत में होलिका दहन के एक दिन बाद मनाया जाता है और यह वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। इस खुशी के दिन पारंपरिक मिठाइयाँ और भोजन तैयार किए जाते हैं। बच्चे और बड़े सभी इस दिन रंगों और पानी से खेलते हैं और सभी मतभेद भूल जाते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com