तीज उत्सव की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव राजेश यादव ने समीक्षा बैठक

तीज उत्सव की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव राजेश यादव ने समीक्षा बैठक

पर्यटन सचिव राजेश यादव ने तीज उत्सव तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

राज्यभर से लोक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शोभायात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र

पॉण्ड्रीक पार्क में तीज मेला, महिलाओं के लिए होंगे क्राफ्ट मार्केट, झूले और सांस्कृतिक कार्यक्रम

सुरक्षा, चिकित्सा, प्रचार और यातायात की व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित — पर्यटन सचिव के निर्देश

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर में इस बार 27 और 28 जुलाई को तीज का उत्सव विशेष भव्यता और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया जाएगा। पर्यटन, कला एवं संस्कृति व पुरातत्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को पर्यटन भवन में आयोजित बैठक में उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजेश यादव ने बताया कि तीज माता की शोभायात्रा और उससे जुड़े आयोजनों को आकर्षक बनाने के लिए इस बार राज्यभर से लगभग 200 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त पॉण्ड्रीक पार्क में विशेष तीज मेला लगाया जाएगा, जिसमें महिला शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों का क्राफ्ट मार्केट, फूड स्टॉल्स, मेहंदी, झूले और लोक कला प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होंगे।

Tourism Secretary Rajesh Yadav held a review meeting regarding the preparations for Teej festival,

तीज माता की पूजा छोटी चौपड़ पर की जाएगी, जहां कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी। वहीं, हाथी, ऊंट, घोड़े, बैल, और शहनाई-नगाड़ा, बैंड के साथ पारंपरिक लवाजमे की व्यवस्था की जा रही है। हिंद होटल के टेरेस और बरामदों में देशी-विदेशी पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था के लिए टेण्ट और वाटरप्रूफ शामियाना लगाया जाएगा।

राजेश यादव ने सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उत्सव का लाइव प्रसारण जयपुर की स्क्रीन और डीओआईटी नेटवर्क के माध्यम से पूरे राजस्थान में किया जाएगा।

साथ ही जयपुर नगर निगम को सफाई, पेड़ों की छंटाई, बिजली के तार व्यवस्थित करने, आवारा पशुओं की धड़पकड़, और रंगोली व चूने की लाइनिंग जैसी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य दरवाजों – सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, न्यू गेट, चांदपोल गेट को विशेष रोशनी से सजाया जाएगा।

पुलिस विभाग से सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस, जेल व आरएसी बैंड, और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। सवाई मान गार्ड बैंड की विशेष प्रस्तुति भी शोभायात्रा का हिस्सा होगी।

Tourism Secretary Rajesh Yadav held a review meeting regarding the preparations for Teej festival,

राजेश यादव ने विद्युत विभाग को सही बिजली व्यवस्था और पीएचईडी को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा विभाग को चिकित्सा वाहन, दवाइयां, चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ, और पशुपालन विभाग को पशु चिकित्सा एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

वन विभाग को ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत पॉण्ड्रीक पार्क में पौधारोपण करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जयपुर में इस वर्ष का तीज उत्सव, पारंपरिकता, सांस्कृतिक गौरव और आधुनिक प्रबंधन का एक अनूठा संगम बनकर उभरने वाला है।

——————– 

तीज उत्सव जयपुर 2025, जयपुर तीज शोभायात्रा,तीज मेला पॉण्ड्रीक पार्क,राजस्थान लोक कला उत्सव,जयपुर में तीज के कार्यक्रम,27-28 जुलाई जयपुर तीज,राजस्थानी परंपरा और संस्कृति,जयपुर पर्यटन त्यौहार,तीज माता पूजा जयपुर,तीज उत्सव की तैयारियां, #TeejUtsav2025, #JaipurFestival , #RajasthanCulture, #TeejCelebration, #JaipurEvents, #RajasthanTourism , #TeejMela, #TeejInJaipur, #IndianFestivals, #CulturalEventsIndia

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com