पर्यटन आयुक्त वरिष्ठ IAS विजय पाल सिंह सेवानिवृत्त विभागीय अधिकारियों ने दिया फेयरवेल…

पर्यटन आयुक्त वरिष्ठ IAS विजय पाल सिंह सेवानिवृत्त विभागीय अधिकारियों ने दिया फेयरवेल…

वरिष्ठ IAS विजयपाल सिंह को विभागीय अफसरों ने दी फेयरवेल पार्टी

पर्यटन विभाग के सचिव से लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर पद के सभी अफसर रहे उपस्थित

पर्यटन सचिव, रवि जैन, RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद

जयपुर,(dusrikhabar.com)। पर्यटन विभाग के आयुक्त विजयपाल सिंह को विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने विदाई पार्टी दी। गुरुवार 27 फरवरी को राजस्थान ट्यूरिज्म डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के एमआई रोड स्थित होटल गणगौर में पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पर्यटन सचिव रवि जैन ने आयुक्त विजयपाल सिंह को उन्हें गरिमामई कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्ति के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सचिव रवि जैन ने कहा सरकार में विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेश हित में विजयपाल सिंह ने अपनी योग्यता और कार्यक्षमता से भी बढ़कर कार्य किए। हम ईश्वर से इनके बेहतर भविष्य, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।  

IAS विजयपाल सिंह फेयरवेल में मौजूद सचिव रवि जैन्, RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा एवं अन्य अधिकारी।

फिलहाल आयुक्त पद पर किसी अफसर को नहीं लगाया गया है। सरकार ने आयुक्त का चार्ज पर्यटन सचिव रवि जैन को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर सौंप दिया है। यानि फिलहाल पर्यटन सचिव और पर्यटन आयुक्त दोनों का प्रभार दूरदर्शी, डेडीकेटेड और हार्ड वर्किंग पर्यटन सचिव रवि जैन ही संभाल रहे हैं। 

सभी अधिकारियों ने रखे अपने विचार

आपको बता दें कि पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह के सेवानिवृत्ति आयोजन में विभागीय अधिकारियों ने उनके बारे में अपने-अपने विचार प्रकट कर सिंह को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान पर्यटन विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी गजाधर भरत ने आयुक्त विजयपाल सिंह के लिए एक सुन्दर सी कविता को गीत के रूप में प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि गजाधर भरत हिंदी साहित्य की गहन समझ रखते हैं और शौकिया तौर पर कविताएं,गीत और लेख भी लिखते हैं। 

IAs विजयपाल सिंह के फेयरवेल में मौजूद सचिव रवि जैन एवं पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी।

पर्यटन विभाग के अफसर रहे मौजूद 

आयुक्त विजयपाल सिंह की फेयरवेल पार्टी में सचिव रवि जैन, RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा, एडिशनल डायरेक्टर आनंद कुमार त्रिपाठी, पवन कुमार जैन, संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच, पुनीता सिंह, दलीप सिंह राठौड़, देवेंद्र मीणा, अजय कुमार शर्मा, उप निदेशक, उपेंद्र सिंह शेखावत रमेशचंद मीणा, अशोक कुमार चंचलानी, मधुसूदन सिंह, कृष्ण कुमार, भूपेश शर्मा सहायक निदेशक सहित तमाम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी गजाधर भरत ने दी गीत की प्रस्तुति

राजकीयकर्मों को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया
सफलता पूर्वक वी पी सिंह सर की सेवानिवृति का दिन आज है आया

खुशियाँ जहाँ की झोली में आपकी खुदा भरदे
यही हैं दुवाएँ मांग रहें सभी रब से 

After retirement हैप्पी हेल्थी रहें
लाइफ में वी पी सिंह सर हैप्पी रिटायरमेन्ट डे

 हर क्षेत्र में जलवा है आपने दिखलाया
कामयाबी का परचम है आपने फहराया
आलसियों को कान पकड़ कर काम करना है सिखलाया
ई फाइल डिस्पोजल एवरेज को 30 घंटे से 3 घंटे कर दिखलाया

ये कर्मठता आपकी दीवाना बनाये और सादगी पर फिदा सब हैं

हैप्पी हैप्पी हैप्पी रिटायरमेन्ट डे वी पी सिंह सर हैप्पी रिटायरमेन्ट डे

Dipr में डंका है आपने बजाया
एक वर्ष का उत्कर्ष परिणाम नजर आया

हर जिम्मेदारी को निपुणता और समर्पित भाव से निभाया

रायजिंग राजस्थान को भी सफल बनाने में इम्पोर्टेन्ट रोल है निभाया

ये कर्मठता आपकी दिवाना बनाये और सादगी पर फिदा सब हैं

हैप्पी हैप्पी हैप्पी रिटायरमेन्ट डे वी पी सिंह सर हैप्पी रिटायरमेन्ट डे

खुशियाँ जहाँ की झोली में आपकी खुदा भरदे
यही हैं दुवाएँ मांग रहें सभी रब से After retirement हैप्पी हेल्थी रहें लाइफ में
After retirement फुल एंटरटेनमेंट रहें लाइफ में वी पी सिंह सर हैप्पी रिटायरमेन्ट डे

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com