आज का वैदिक पंचांग और भाग्यांक राशिफल : 19 अगस्त 2025, मंगलवार

आज का वैदिक पंचांग और भाग्यांक राशिफल : 19 अगस्त 2025, मंगलवार

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

आज भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है जो दोपहर 03:32 तक रहेगी, तत्पश्चात द्वादशी प्रारंभ होगी। नक्षत्र आर्द्रा रात्रि 01:07 तक, उसके बाद पुनर्वसु रहेगा। योग आज वज्र रात्रि 08:30 तक और तत्पश्चात सिद्धि योग रहेगा। आज अजा एकादशी व्रत है। राहुकाल 15:00 से 16:30 बजे तक रहेगा। दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा। सूर्योदय 05:52 और सूर्यास्त 19:57 बजे होगा।

read also:देवनानी ने बच्चों से कहा- देश के लिए पढ़ो और स्वाभिमान के साथ जियो…, सरस की काजू कतली भी की लॉन्च
दिनांक – 19 अगस्त 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी रहेगी दोपहर 03:32 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – आर्द्रा रहेगा रात्रि 01:07 तक तत्प्श्चात पुनर्वसु
योग – वज्र योग रहेगा रात्रि 08:30 तक तत्प्श्चात सिद्धि
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:52
सूर्यास्त – 19:57
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – अजा एकादशी व्रत

read also:मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स और लोकल ट्रेनें लेट

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। मित्र आपके लिए आज कोई इंवेस्टमेंट संबंधी प्लान लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों की किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। मित्रों के साथ घूमने की योजना बनाएंगे।

भाग्यांक 2 – आज आपको व्यवसाय के नए विकल्प मिलेंगें। छात्रों को करियर में अच्छी कामयाबी हासिल होगी। फिजूल की चिंता और तनाव से आज आपको मुक्ति मिल सकती है।

read also:12 राज्यों में ‘सूचना भवन’ केंद्र सरकार की ₹480 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजना…

भाग्यांक 3 – आज आप शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग करेंगे। इस दौरान अगर आप सोना, चांदी व वाहन की खरीदारी करते हैं, तो आपको कई फायदे होंगे। करियर-कारोबार में प्रगति होने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

भाग्यांक 4 – कोर्ट कचहरी के फंसे हुए मामले सुलझेंगे। युवाओं को अच्छी सफलता मिलेगी। किसी गलती के कारण लोगों पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल रहेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें।

भाग्यांक 5 – घर से दूर रह रहे लोगों को परिजनों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। किसी जमीन को लेकर निवेश करेंगे।

read also:तेल पर टकराव: भारत की रूसी तेल आयात नीति संकट में, आगे क्या हैं विकल्प ?

भाग्यांक 6 – आज आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आपको मनमाने व्यवहार के कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान किसी नए प्रोजेक्ट के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

भाग्यांक 7 – आज भाग्य आपके साथ है। रिश्ते और सुदृढ़ होते दिकन रहें हैं। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के वेतन और कार्य दोनों में वृद्धि होगी। सुख-सुविधाओं के साधनों में वृद्धि होगी।

read also:ट्रांसपोर्टर ने ट्रक-SUV की झूठी FIR करा 20करोड़ क्लेम उठाया: कई वाहन सिर्फ कागजों में, DTO-ASI की मिलीभगत का अंदेशा; पुलिस बोलीं- संपत्ति की ED से जांच कराएंगे

भाग्यांक 8 – पिछले दिनों मिला अनुभव जीवन को प्रभावित कर सकता है। कोई भी नया कार्य करने से पहले घर वालों की सलाह अवश्य लें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने के लिए यह सही समय है।

भाग्यांक 9 – यदि आज आप खुदको समय के अनुसार ढालेंगें तो आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। इस दौरान नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोग सकारात्मक सोचें और आशावादी बने रहें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:महाकाल की राजसी सवारी पर हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल: गोपाल मंदिर में हरि-हर का मिलन; सीएम ने बजाया डमरू, सिंधिया ने किया पूजन

 

———–

वैदिक पंचांग 19 अगस्त 2025, आज का राशिफल, भाग्यांक राशिफल, अजा एकादशी व्रत, आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, पुनर्वसु नक्षत्र, वज्र योग

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com