
राजस्थान के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर 8 जून। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
Read also : आज क्या लिखा है आपके भाग्य में जानिए वैदिक पंचांग से
IAS अफसर डॉ. सौम्या झा का जन्मदिन आज
कलेकटर एवं जिला मजिस्ट्रेट, टोंक के पद पर कार्यरत हैं सौम्या झा।
IPS अफसर कार्तिकेय वर्मा का जन्मदिन आज
SVPNPA के तहत हैदराबाद में प्रशिक्षणरत हैं कार्तिकेय वर्मा।
Read also : गहलोत के सियासी दांव पेच में उलझीं स्मृति ईरानी
RAS अफसर श्वेता यादव का जन्मदिन आज
अतिरिक्त कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (नगर), भरतपुर के पद पर कार्यरत हैं श्वेता यादव।
RAS अफसर मिथिलेश मीणा का जन्मदिन आज
सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), आमेर, जयपुर प्रथम के पद पर कार्यरत हैं मिथिलेश मीणा
Read also : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं की बस पलटी, 30 घायल
राजस्थान सचिवालय सेवा के अफसर दुष्यंत कुमार शर्मा का जन्मदिन आज
सहायक शासन सचिव, कार्मिक विभाग, (सी) (लेखा अनुभाग), जयपुर के पद पर कार्यरत हैं दुष्यंत कुमार शर्मा।
Read also : “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।