
राजस्थान के इन IAS, IFS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IFS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर 3 मई। (Brthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अधिकारियों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक सुबह से इन अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
Read also: आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए क्या कहता है आपका भाग्य…?ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा
IAS अफसर शक्ति सिंह राठौड़ का जन्मदिन आज
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, पाली के पद पर कार्यरत हैं शक्ति सिंह राठौड़।
IAS अफसर कल्पना अग्रवाल का जन्मदिन आज
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटपूतली के पद पर कार्यरत हैं कल्पना अग्रवाल।
Read also: 3 IPS का तबादला, नाराज सरकार! बदले गए कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी..!
IFS अफसर मुनीष कुमार गर्ग का जन्मदिन आज
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख), राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मुनीष कुमार गर्ग।
RAS अफसर अशोक कुमार द्वितीय का जन्मदिन आज
अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर के पद पर कार्यरत हैं अशोक कुमार द्वितीय।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
RAS अफसर राम नारायण बड़गुर्जर का जन्मदिन आज
उप आयुक्त एवं शासन सचिव (द्वितीय) पंचायती राज विभाग के पद पर कार्यरत हैं राम नारायण बड़गुर्जर।
RAS अफसर निधि नारनोलिया का का जन्मदिन आज
भरतपुर शहर से ताल्लुक रखती हैं निधि नारनोलिया।
Read also: एज्यूकेशन हब से, “सुसाइड हब” बना कोटा ! ‘सॉरी पापा, मेरा सिलेक्शन…’
RAS अफसर सचिन यादव का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, वैर, भरतपुर के पद पर कार्यरत हैं सचिन यादव।
RSS अफसर गिरधारी लाल सोनी का जन्मदिन आज
सहायक सचिव, शासन, (GR-2) विभाग जयपुर के पद पर कार्यरत हैं गिरधारी लाल सोनी।
Read also: म्हारी घूमर छै नखराळी ऐ मां…, नृत्यों का सिरमौर “घूमर”
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।