
राजस्थान के इन IAS, IFS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IFS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक से अफसरों को फोन पर बधाई मिल रही है।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
IAS अधिकारी सौरभ स्वामी का जन्मदिन आज
अतिरिक्त आयुक्त, (इंवेस्टमेंट एंड एनआरआईएस) बीआईपी, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं सौरभ स्वामी।
IFS अधिकारी बड़े विवेकानंद माणिकराव का जन्मदिन आज
फिलहाल आईजीएनएफए, देहरादून में प्रशिक्षाधीन हैं विवेकानंद माणिकराव।
read also:कल्चरल डायरीज: राजस्थान की संस्कृति से जुड़ने सुनहरा अवसर
RAS अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा का जन्मदिन आज
संयुक्त सचिव, शासन, प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं अरुण प्रकाश शर्मा।
RAS अधिकारी मोहनदान रत्नू का जन्मदिन आज
उप आयुक्त, जयपुर-III, वाणिज्य कर विभाग जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मोहनदान रत्नू।
read also:अरबपति सिंगर ने शाहरुख के गाने पर किया परफॉर्म, बेटी सुहाना ने की तारीफ, क्रेजी हुए फैंस
RAS अधिकारी सुनील पंवार का जन्मदिन आज
सब डिविजनल ऑफिर, फलौदी के पद पर कार्यरत हैं सुनील पंवार।
RAS अधिकारी ओम प्रकाश मीणा का जन्मदिन आज
सब डिविजनल ऑफिर, बस्सी, जयपुर ग्रामीण के पद पर कार्यरत हैं ओम प्रकाश मीणा।
RAS अधिकारी मिथलेश कुमार का जन्मदिन आज
सब डिविजलन ऑफिसर, लाडनू, डीडवाना-कुचामन मे पद पर कार्यरत हैं मिथलेश कुमार
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार के सभी साथियों के भविष्य की कामना करती है।
