
राजस्थान के इन IAS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज…
प्रदेश के इन IAS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक से अफसरों को फोन पर बधाई मिल रही है।
read also: पर्यटन केवल व्यवसाय नहीं, संस्कृति-अनुभवों को साझा करने का माध्यम है: दिया कुमारी
वरिष्ठ IAS अफसर अजिताभ शर्मा का जन्मदिन आज
प्रधान सचिव, उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), राज्य उद्यम एवं दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा एवं ओएसडी, बीडा एवं प्रधान सचिव, निवेश एवं एनआरआई, बीआईपी, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं अजिताभ शर्मा।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
RAS अफसर ममता राव का जन्मदिन आज
ओ.एस.डी., यू.आई.डी. प्रोजेक्ट, डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूरिज्म एंड कल्चरल, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं ममता राव।
RAS अफसर बद्रीनारायण मीणा का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, रामगढ़, पचवारा, दौसा के पद पर कार्यरत हैं बद्रीनारायण मीणा।
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार के सभी साथियों के भविष्य की कामना करती है।