
गीतांजली समूह के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल का जन्मदिन आज, घर और ऑफिस में बधाई देने वालों का लगा तांता
गीतांजली समूह के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल को जन्मदिन पर मिल रही बधाई एवं शुभकामनाएं
दूसरी खबर न्यूज संस्थान की पूरी टीम ओर से जेपी अग्रवाल को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
जेपी अग्रवाल की गंगापुर (भीलवाड़ा) से शुरू हुई प्रेरणादायक यात्रा
गांव से ग्लोबल विजन तक: प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
स्वास्थ्य और शिक्षा में योगदान: गीतांजली समूह की स्थापना और उपलब्धियां
नेतृत्व, समाज सेवा और भविष्य की योजनाएं
सुश्री सोनिया,
जयपुर/उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजली हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन जे.पी.अग्रवाल का आज जन्मदिन है। सुबह से ही फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रदेश ही नहीं देशभर से प्रतिष्ठित लोगों से फोन पर मिल रही बधाइयां। जेपी अग्रवाल को देशभर के मेडिकल कॉलेजों के चेयरमैन और सीईओ दे रहे शुभकामनाएं। जेपी अग्रवाल को देशभर के बड़े व्यापारिक घरानों से भी मिल रही बधाइयां। राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से भी फोन पर लगातार मिल रही शुभकामनाएं। उनके घर और ऑफिस में लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं।
मानव सेवा और प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं शिक्षा पहला उद्देश्य
आपको बता दें कि गंगापुर (भीलवाड़ा) में जन्में जेपी अग्रवाल ने जो दृष्टि, परिश्रम और सामाजिक प्रतिबद्धता दिखाई, उससे राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत संगठन खड़ा हुआ है।
उनके नेतृत्व में गीतांजली समूह ने मेडिकल कॉलेज, सुपर-स्पेशॅलिटी हॉस्पिटल और विश्वविद्यालय तक का विस्तार कर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और शिक्षा को जनसाधारण के करीब पहुंचाने का काम किया है। geetanjalihospital.in+1
गांव से ग्लोबल विजन तक: प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
जे.पी. अग्रवाल ने गंगापुर, भीलवाड़ा से निकलकर कारोबारी और सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। छोटे शहर के परिवेश से आने के बावजूद उनकी सोच वृहद और दीर्घकालिक रही। जिसका परिणाम गीतांजली समूह और उससे जुड़े शैक्षिक व स्वास्थ्य संस्थानों के रूप में देखने को मिलता है। (उपयोगकर्ता द्वारा दी गई जन्म स्थान की सूचना के साथ संस्थागत सूचनाएं मिलाकर संकलन)। geetanjalihospital.in

गीतांजली समूह के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल
स्वास्थ्य और शिक्षा में योगदान: गीतांजली समूह की स्थापना और उपलब्धियाँ
जेपी अग्रवाल ने वर्ष 2011 में गीतांजली समूह की स्थापना कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से उन्नत चिकित्सा सेवाएं और मेडिकल शिक्षा की पहुंच बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया। गीतांजली मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (GMCH) को संस्थान के रूप में विकसित करना और उसे राज्य में अग्रणी स्तर पर पहुंचाना उनके विजन का हिस्सा रहा है — जिसमें अस्पताल की मानक-उन्नति और मरीज-केंद्रित सेवाओं पर जोर शामिल है। उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय एवं तकनीकी संस्थानों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में ठोस मुकाम हासिल किया है। geetanjaliuniversity.com+1
नेतृत्व, समाज सेवा और स्थानीय योगदान
अग्रवाल न केवल एक उद्यमी हैं बल्कि शैक्षणिक संस्थानों में सक्रिय भागीदारी और समाजोपयोगी पहलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई कार्यक्रमों और व्याख्यानों के माध्यम से छात्रों व समुदाय को प्रेरित किया है तथा संस्थागत कार्यक्रमों में नियमित रूप से मार्गदर्शन दिया है। गीतांजली समूह के इवेंट्स और शैक्षिक प्लेटफॉर्म्स पर उनके योगदान का प्रमाण भी उपलब्ध है। gits.ac.in+1
दूसरी खबर की ओर से शुभकामनाएं और भविष्य के लक्ष्यों की बात
जन्मदिन के इस अवसर पर, dusrikhabar.com की पूरी टीम बधाई के साथ यह कामना करती है कि गीतांजली समूह के माध्यम से अग्रवाल और उनकी टीम और अधिक मरीज-सुलभ, शोधोन्मुख और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं दे सकें। उनकी पहल से स्थानीय रोजगार, चिकित्सकीय विशेषज्ञता और शोध को भी बढ़ावा मिला है — और आने वाले वर्षों में यह प्रभाव और व्यापक होने की उम्मीद है। geetanjaliuniversity.com
जेपी अग्रवाल मिट्टी से जुड़े व्यक्तित्व के धनी हैं। लोगों से सहज और सरलता से मिलना उनके व्यक्तित्व की खास पहचान है। उन्होंने अपने कड़े परिश्रम और मेहनत से प्रदेश का विकास और मानवता की सेवा के लिए इन संस्थाओं को खड़ा किया https://youtu.be/-MOkBVdNu6w
-
गीताजंली विश्वविद्यालय, उदयुपर
-
गीताजंली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, उदयपुर
-
गीताजंली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जयपुर
-
गीतांजली एज्यूकेशन सोसायटी, उदयपुर
-
ओजस्वी मार्बल्स एंड ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड
-
पैसिफिक एक्सपोर्ट्स (खनन उद्योग)
—————
Geetanjali Hospital, J.P. Agarwal, Geetanjali Medical College & Hospital, Geetanjali University, Udaipur Health Services, #JPAgarwal, #GeetanjaliHospital, #GeetanjaliUniversity, #Udaipur, #Healthcare, #Education, #BirthdayWishes,