उदयपुर रेलवे स्टेशन को बम से उ‌ड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी

उदयपुर रेलवे स्टेशन को बम से उ‌ड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी

उदयपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

आज सुबह 11बजे हनुमागढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला धमकी भरा पत्र

प्रदेश की पुलिस चाक-चौबंद, उदयपुर में राष्ट्रपति का आगमन सुरक्षा और बढ़ाई

 

जयपुर, (durikhabar.com)। उदयपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना के बाद ही झीलों की नगरी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर में प्रवेश के हर रास्ते पर नाकाबंदी की गई है। धमकी भरे पत्र में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर सहित 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी है। 

read also: शारदीय नवरात्रि गुरुवार, कल से, क्या रहेगा घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भी ऐसे समय में मिली है जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रही हैं। 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी आ रही उदयपुर

आपको बता दें कि हालांकि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से उदयपुर पहुंचेंगी। उनकी सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं। 

read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

राष्ट्रपति के उदयपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट ने उदयपुर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सुबह विमान से उदयपुर एयपोर्ट पहुंचेगी जहां से वो सड़क मार्ग से मोहनलाल सुखाड़िया विवि दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी। 

read also: 560 किलो कोकीन, 5600 करोड़ कीमत… दिल्ली में पकड़ी गई ड्रग्स

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com